फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि अगर खालिस्तानी गोली ना मारे तो वह बहस के लिए तैयार हैं। अमृतपाल ने कहा था कि हिंदू राष्ट्र पर डिबेट हो सकता है तो खालिस्तान पर क्यों नहीं।
कंगना ने ट्वीट कर कहा, महाभारत में पांडवों ने राजसूय यज्ञ किया था। अर्जुन स्वयं सभी राजाओं से टैक्स लेने के लिए चीन तक गए थे। तब सभी राजाओं ने यधिष्ठिर को विराट भारत का सम्राट घोषित किया था। उस समय जो विश्व युद्ध हुआ उसे महाभारत कहा गया। अमृतपाल मुझसे चर्चा कर लें।
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अमृतपाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ बौद्धिक चर्चा करने के लिए तैयार है तो वो खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकता है। मैं स्त्ब्ध हूं कि किसी ने भी, यहां तक कि किसी नेता ने भी इस चुनौती को स्वीकार नहीं किया है। कंगना ने कहा कि आगे कहा- अगर मुझे खालिस्तानियों ने पीटा/हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं तैयार हूं।
उल्लेखनीय है कि अपहरण के एक मामले में लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह और तलवारों से लैस उसके समर्थकों ने गुरुवार को भारी बवाल करते हुए अजनाला पुलिस को घेराव कर दिया था। हाथों में हथियार और तलवार लेकर भीड़ यहां जुट गई। पुलिस पर पथराव किया गया। थाने के बाहर बड़ी संख्या में अमृतपाल के समर्थन में निहंग तलवारों के साथ पहुंचे। इस दौरान पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल भी बताए जा रहे हैं।
कौन है अमृतपाल सिंह : अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला अमृत पाल सिंह खालिस्तान मूवमेंट को चलाने वाले जरनैल सिंह भिंडरांवाले का समर्थक है। स्वघोषित खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अलग सिख राज्य की मांग करता है और उसको लेकर भड़कीले बयान भी देता है।
2012 में काम के सिलसिले में दुबई गया था और वहां से हाल ही में भारत वापसी की थी। वह खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धू के संगठन 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख है। दीप सिद्धू की हाल ही में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। किसान आंदोलन के दौरान लालकिले पर हुई हिंसा में भी अमृतपाल सिंह आरोपी था।
क्यों दर्ज है मामला : अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में अमृतपाल, उसके साथी तूफान सिंह समेत कुल 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है। इन लोगों ने अमृतपाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्प्णी करने वाले एक युवक का अपहरण करने के बाद उसे बुरी तरह पीटा था। इसी मामले में पुलिस ने तूफान सिंह को गिरफ्तार किया था। इससे अमृतपाल भड़क गया और उसने गुरुवार को अमृतसर में अजनाला पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी देने की घोषणा की थी।
Edited by : Nrapendra Gupta