Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

CBI आज करेगी मनीष सिसोदिया से पूछताछ, क्या होगी गिरफ्तारी?

हमें फॉलो करें CBI आज करेगी मनीष सिसोदिया से पूछताछ, क्या होगी गिरफ्तारी?
, रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (07:48 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई आबकारी नीति मामले में पूछताछ करेगी। सिसोदिया ने आशंका व्यक्त की है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंकाओं के बीच सीबीआई ने मंत्री के लिए सवालों का एक विस्तृत सेट तैयार किया है।
 
दिल्ली मंत्रिमंडल में वित्त विभाग संभाल रहे सिसोदिया को पिछले रविवार को तलब किया गया था। लेकिन, उन्होंने चल रही बजट कवायद का हवाला देते हुए अपनी पूछताछ टालने की मांग की थी, जिसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था।
 
आप विधायक आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया सीबीआई जांच के लिए जाएंगे और उनका पूरा सहयोग करेंगे। पिछले आठ से 10 साल में आप नेताओं के खिलाफ लगभग 150 से 200 मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन वे (केंद्र) हमारे नेताओं के खिलाफ एक पैसा का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।
 
इस मामले में सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि वे (केंद्र) बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे मुझे गिरफ्तार करवाकर ऐसा करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

G20 Summit : यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और चीन ने जताई आपत्ति, ज्वाइंट स्टेटमेंट के बिना ही खत्म हुई जी-20 की बैठक