अमृतसर। अपहरण के एक मामले में लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह और तलवारों से लैस उसके समर्थकों ने गुरुवार को भारी बवाल करते हुए अजनाला पुलिस को घेराव कर दिया था। अमृतपाल ने अपने समर्थकों से अजनाला पहुंचने के लिए कहा था। इसके बाद यहां भीड़ इकट्ठा हो गई और अजनाला पुलिस थाने को घेर लिया। इस घटना के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया था। कई विवादों में फंसे अमृतपाल सिंह पर हाल ही में अपहरण, चोरी और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए थे। हाथों में हथियार और तलवार लेकर भीड़ यहां जुट गई। पुलिस पर पथराव किया गया। थाने के बाहर बड़ी संख्या में अमृतपाल के समर्थन में निहंग तलवारों के साथ पहुंचे। इस दौरान पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल भी बताए जा रहे हैं।
क्यों दर्ज है मामला : अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में अमृतपाल, उसके साथी तूफान सिंह समेत कुल 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है। इन लोगों ने अमृतपाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्प्णी करने वाले एक युवक का अपहरण करने के बाद उसे बुरी तरह पीटा था। इसी मामले में पुलिस ने तूफान सिंह को गिरफ्तार किया था। इससे अमृतपाल भड़क गया और उसने गुरुवार को अमृतसर में अजनाला पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी देने की घोषणा की थी।
गृह मंत्री के खिलाफ उगला था जहर : अमृतपाल सिंह ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भी तीखे तेवर दिखाते हुए उनका हश्र पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह करने वाली बात कही थी, लेकिन की कल ही उन्होंने इस पर यू-टर्न ले लिया और कहा कि शाह उन्हें मरवाना चाहते हैं।
क्या है 'वारिस पंजाब दे' : वारिस पंजाब दे का गठन अभिनेता और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने किया था। वारिस पंजाब दे का गठन दीप सिद्धू ने पंजाब के राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को मंच देने के लिए किया था। फरवरी 2022 में एक कथित दुर्घटना में उनकी मौत के बाद अमृतपाल सिंह ने इसका चार्ज संभाला।
कौन है अमृतपाल सिंह : अमृत पाल सिंह इंडिया टूडे की एक खबर के अनुसार खालिस्तान मूवमेंट को चलाने वाले जरनैल सिंह भिंडरांवाले का समर्थक है। स्वघोषित खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अलग सिख राज्य की मांग करता है और उसको लेकर भड़कीले बयान भी देता है।
अमृतपाल सिंह अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला है। 2012 में काम के सिलसिले में दुबई गया था और वहां से हाल ही में भारत वापसी की थी। अब वह खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धू के संगठन 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख है। दीप सिद्धू की हाल ही में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। किसान आंदोलन के दौरान लालकिले पर हुई हिंसा में भी अमृतपाल सिंह आरोपी था। Edited By : Sudhir Sharma