नई दिल्ली। आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी मिशन के लिए तय होने वाले शहरों में सौवें या अंतिम नाम को शिलांग के लिए रोक रखा था जिसका हाल ही में इस योजना में शामिल करने की खातिर चयन किया गया है।
मेघालय में चुनावों की वजह से शहर की तरफ से अब तक अपना प्रस्ताव नहीं सौंपा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि 100वें नाम को शिलांग के लिए रोककर रखा गया था। उसने अब तक अपना प्रस्ताव नहीं दिया है। वे अभी चुनाव में व्यस्त हैं। उम्मीद है कि शहर चुनावों के बाद अपना प्रस्ताव सौंपेगा। मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं।
इस परियोजना के तहत चुने गए शहरों की संख्या अभी 99 है। इस योजना के तहत चुने गए हर शहर को विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केंद्र से 500 करोड़ रुपए मिलेंगे। इतनी ही रकम का योगदान राज्य या शहरी स्थानीय निकाय द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जून 2015 को 100 स्मार्ट सिटी मिशन की शुरुआत की थी। (भाषा)