Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में फिर हिमपात, साधना टॉप और फिरकियान दर्रा बंद

हमें फॉलो करें कश्मीर में फिर हिमपात, साधना टॉप और फिरकियान दर्रा बंद
श्रीनगर , शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (11:18 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह हुए ताजा हिमपात के कारण साधना टॉप, जी-गली एवं फिरकियान दर्रा को बंद कर दिया गया जिससे नियंत्रण रेखा के पास दूरदराज के गांवों का जिला तथा तहसील मुख्यालयों से संपर्क फिर से टूट गया।

पाकिस्तान के कब्जे वाले  कश्मीर (पीओके) से 3 ओर से घिरे सीमावर्ती शहर गुरेज को जोड़ने वाला राजदान दर्रा बर्फ जमा होने तथा फिसलन के कारण पिछले सप्ताह से ही बंद है।
 
कुपवाड़ा से पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) अधिकारी ने शनिवार सुबह बताया कि उत्तर कश्मीर के ऊपरी भागों में हिमपात के बाद कुपवाड़ा को विभिन्न इलाकों से जोड़ने वाली सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। सड़क की स्थिति के निरीक्षण के बाद साधना टॉप, जी-गली एवं फिरकियान दर्रे पर यातायात को बंद कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि इन इलाकों में सुबह हुए ताजा हिमपात से 3 से 4 इंच बर्फ जम गया। कुपवाड़ा समेत बाकी मैदानी इलाकों में बारिश भी हुई। इन मार्गों के बंद होने से सीमावर्ती शहरों कर्नाह, करन, माचिल और तंगधार समेत 12 से अधिक सुदूर गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। मौसम के बेहतर होने और सड़कों की स्थिति के निरीक्षण के बाद ही इन मार्गों पर फिर से यातायात शुरू हो पाएगा।
 
उन्होंने बताया कि बर्फ एवं हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान ने अगले 24 घंटे के दौरान  बारामूला, गुलमर्ग, फुरकियां, जी-गली और कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा-चौकीबाल-तंगधार, बांदीपोरा तथा गंदेरबल में मध्यम स्तर के हिमस्खलन की चेतावनी दी थी। साधना टॉप पर इस वर्ष जनवरी में हुए हिमस्खलन में सीमा सड़क संगठन के एक अधिकारी समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी बोले- यूपी राम, कृष्ण और शंकर की भूमि