तूतूकुड़ी/इंदौर। तमिलनाडु के तलवाईपुरम में बुधवार को अनियंत्रित होकर एक वैन पुल के नीचे गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। इनमें से चार लोग मध्यप्रदेश के इंदौर के निवासी थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वैन पर्यटकों को भ्रमण के लिए कन्याकुमारी लेकर जा रही थी और तलवाईपुरम में नियंत्रण खोने के कारण पुल से गिर गयी। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए तिरुनेलवेली जिले के नजदीक पलयमकोट्टई के सरकारी चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतकों की पहचान रेखा सेवलानी, कन्हैया लाल सेवलानी, रमेश कुवानी, विद्या कुवानी (सभी इंदौर), दीगम और लालचंद, के रूप में कर ली गई है। घायलों में सोनम, सरला, सुनिता, चंद्रा, रूतसे, वैन चालक मुतुकमतची और वैनकर्मी मुकेश शामिल हैं। तूतूकुड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक पी. महेंद्रन ने दुर्घटनास्थल को दौरा कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मारे गए चार लोग इंदौर के एक ज्वेलर के माता पिता और मामा मामी हैं। मृतकों के शव लाने के लिए परिजन तमिलनाडु प्रशासन के संपर्क में है। (एजेंसी/वेबदुनिया) (फाइल फोटो)