मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

Webdunia
रविवार, 19 अगस्त 2018 (12:24 IST)
बेगूसराय। बिहार में बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावासगृह यौन शोषण मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के खिलाफ चेरियाबरियारपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
 
 
पुलिस सूत्रों ने यहां मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक की ओर से पूर्व मंत्री के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पिछले 17 अगस्त को सीबीआई की टीम ने जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन टोला स्थित पूर्व मंत्री के निजी आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान ब्यूरो की टीम को उनके घर से 50 कारतूस मिले थे। सूत्रों ने बताया कि इसी के तहत उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में कानूनसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
 
गौरतलब है कि बालिका अल्पावास गृह यौन शोषण मामले में मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा का नाम आने के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर उनसे इस्तीफा के लिए दबाव डाला था जिसके बाद उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने 17 अगस्त को मंजू वर्मा के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर कई दस्तावेज जब्त किए थे। इस दौरान ब्यूरो की टीम ने अर्जुन टोला स्थित उनके निजी आवास से कारतूस बरामद किए थे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा

भोपाल में 8 हजार पेड़ काटने की तैयारी के विरोध में प्रदर्शन, पेड़ों से चिपककर और रक्षा सूत्र बांध कर विरोध प्रदर्शन

Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

अगला लेख