Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 1 पर बरकरार, दूसरे स्थान पर पहुंचे स्टीव स्मिथ

हमें फॉलो करें ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 1 पर बरकरार, दूसरे स्थान पर पहुंचे स्टीव स्मिथ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 19 अगस्त 2019 (21:11 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नंबर 1 की पोजीशन पर कायम हैं जबकि एशेज सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं।
 
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में स्मिथ का बल्ला खूब चला और उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर अपनी रैंकिंग में जबरदस्त सुधार किया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी स्टीव 8 रन से शतक चूक गए थे। इस तरह वह कुल 3 पारियों में 378 रन अपने नाम कर चुके हैं।
 
दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्मिथ घायल हो गए थे। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 148.7 किमी की रफ्तार वाली शॉर्ट गेंद उनकी गर्दन के उस हिस्से पर लगी थी, जो हेलमेट से ढका नहीं था, जिसके कारण वे तड़पकर मैदान पर ही गिर पड़े थे। अभी तय नहीं है कि वे गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?
webdunia
इसी बीच सोमवार को आईसीसी ने जो ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 922 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं जबकि स्मिथ 913 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
आईसीसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग
1. विराट कोहली भारत (922 अंक) 
2. स्टीव स्मिथ इंग्लैंड (913 अंक) 
3. केन विलियम्सन न्यूजीलैंड (887 अंक) 
4. चेतेश्वर पुजारा भारत (881 अंक) 
5. हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड (770 अंक) 
 
आईसीसीसी गेंदबाजी रैंकिंग
1. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया (914 अंक)
2. कैसिगो रबाडा द. अफ्रीका (851 अंक)
3. जेम्स एंडरसन इंग्लैंड (823 अंक)
4. वर्नोन फ्लिेंडर द. अफ्रीका (813 अंक) 
5. रवींद्र जडेजा भारत (794 अंक) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलवान दीपक पूनिया ने मांगा गाय का दूध, पिता ने रख दी बड़ी शर्त