Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका, Steve Smith का तीसरे एशेज टेस्ट में खेलना संदिग्ध

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका, Steve Smith का तीसरे एशेज टेस्ट में खेलना संदिग्ध
, सोमवार, 19 अगस्त 2019 (01:42 IST)
लंदन। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है क्योंकि उसके स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ मस्तिष्काघात से जूझ रहे हैं। लॉर्ड्‍स में दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन वे बाहर हो गए जबकि तीसरे टेस्ट में भी उनका खेला संदिग्ध है।
 
वर्तमान एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ का बल्ला खूब चला और उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की नाक में दम करके रखा हुआ था लेकिन अचानक चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई खेमे में उदासी की लहर फैल गई है।
 
लॉर्ड्स में एशेज के दूसरे मैच के चौथे दिन तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 148.7 किमी की रफ्तार वाली शॉर्ट गेंद उनकी गर्दन के उस हिस्से पर लगी थी, जो हेलमेट से ढका नहीं था। स्मिथ तब मैदान पर गिर पड़े थे और उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें मैदान में लौटना पड़ा था। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि स्मिथ को मस्तिष्काघात से परेशानी हो रही है और उन्हें सिरदर्द, चक्कर आना, थकावट और अस्वस्थ जैसा महसूस हो रहा है, इसलिए उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट से हटाया गया। स्मिथ की गर्दन का अभी और स्कैन कराया जाएगा और देखा जाएगा कि उनकी चोट कहीं ज्यादा तो नहीं है।
 
पांचवें दिन के खेल के लिए स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशेन को बतौर सबस्टीट्यूट टीम में शामिल किया गया था। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आईसीसी के नियमों में बदलाव के बाद यह पहला मौका है, जब कोई खिलाड़ी किसी टेस्ट मैच के बीच में बतौर सबस्टीट्यूट एकादश में शामिल किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जाएगा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन में फहराया तिरंगा, हरियाणा की बहू मंजू ने रचा इतिहास