Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एक दशक में 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली

हमें फॉलो करें एक दशक में 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली
, गुरुवार, 15 अगस्त 2019 (22:05 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड्‍स को ध्वस्त कर रहे हैं। टीम इंडिया के विराट कोहली किसी एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने तीनों प्रारूपों में मिलाकर 20,502 रन बनाए हैं जिनमें से 20,018 रन उन्होंने वर्तमान दशक में बनाए हैं।
 
बल्लेबाजी के बादशाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने 43वीं शतकीय पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2010 में पदार्पण किया था। उन्होंने वन-डे में 2008 में ही पदार्पण कर दिया था।
 
एक दशक में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के रिकॉर्ड में कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नंबर आता है जिन्होंने 2000 के दशक में 18,962 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 2000 के दशक में 16,777 रन बनाए और वे तीसरे नंबर पर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया के कोच की दौड़ में 6 दावेदार, मूडी और हेसन बन सकते हैं शास्त्री के लिए चुनौती