Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नासा को पछाड़ बना दिया दुनिया का सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष यान फाल्कन हैवी...

हमें फॉलो करें नासा को पछाड़ बना दिया दुनिया का सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष यान फाल्कन हैवी...
, शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (06:32 IST)
अंतरिक्ष की दुनिया में अमेरिका ने छह फरवरी, 2018 को एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया। अमेरिकी कंपनी स्पेस एक्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट फाल्कन हैवी को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। इस रॉकेट का वजन दो स्पेस शटल के वजन के बराबर है, जिसका वजन 63.8 टन है।
अमेरिका की सबसे बड़ी निजी स्पेस कंपनी स्पेस एक्स ने टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार रोडस्टर को अपने फॉल्कन हैवी के जरिए मंगल ग्रह पर भेजने का प्रयास किया लेकिन किन्हीं कारणों से यह कार अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी लेकिन इन दोनों घटनाओं ने सारी दुनिया में टेस्ला ऑटोमोबाइल के सीईओ एलन मस्क, स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क और उनकी कार तथा उनकी अंतरिक्ष की योजनाओं को लेकर गहरी उत्सुकता जगा दी। 
 
अंतरिक्ष इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी निजी कंपनी ने सरकारी मदद के बगैर इतना  बड़ा रॉकेट बनाया। नासा के एटलस फाइव के बाद इसे सबसे ज्यादा शक्तिशाली रॉकेट माना जा रहा है। 
 
सबसे ताकतवर रॉकेट : अमेरिका की निजी एयरोस्पेस और अंतरिक्ष यातायात निर्माता कंपनी स्पेस एक्स ने फरवरी में दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट-फॉल्कन हैवी- लॉन्च किया। 27 इंजन वाला ये रॉकेट कई मायनों में बेहद खास है।
 
स्पेसएक्स के हैवी-लिफ्ट रॉकेट फॉल्कन हैवी की पहली उड़ान छह फरवरी को शुरु हुई। यह रॉकेट अधिक भारी उपकरण ले जाने में सक्षम है। स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने ट्वीट किया था, 'फॉल्कन हैवी की पहली उड़ान 06 फरवरी को केप केनेडी के अपोलो प्रक्षेपण केंद्र 39A से लॉन्च होने की उम्मीद है।'
 
फॉल्कन हैवी दोबारा उपयोग में लाया जाने वाला और अत्यधिक भार ले जाने में सक्षम वाहन है। इसे नासा के सैटर्न फाइव के बाद दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट माना जाता है। बीते दिसंबर में स्पेस एक्स कंपनी के चीफ एक्ज‍िक्यूटिव एलन मस्क ने ऐलान किया था कि फॉल्कन हैवी रॉकेट उनकी टेस्ला रोडस्टर स्पोर्ट्स कार को अंतरिक्ष में उतारेगा। 
 
इस शक्तिशाली रॉकेट को फ्लोरिडा के जॉन एफ कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया। फाल्कन हैवी रॉकेट के साथ एलन मस्क की स्पोर्ट्स कार को भी भेजा गया है। 230 फुट लंबे इस रॉकेट में 27 मर्लिन इंजन लगे हैं, जो इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट बनाते हैं। 
 
क्यों खास है फॉल्कन हैवी : इस रॉकेट में 27 मर्लिन 1D इंजन लगे हुए हैं, जो 50 लाख पाउंड की शक्ति पैदा करते हैं।  दूसरे शब्दों में समझें तो 18 एयरक्राफ्ट-747 के बराबर की शक्ति पैदा होगी। यह रॉकेट 57 टन यानि 57 हजार किलोग्राम वजन उठाने में सक्षम है और इसकी कुल लंबाई 70 मीटर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टी20 के जरिए वनडे में वापसी करना चाहते हैं सुरेश रैना