ग्रेटर नोएडा। जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अमेज के नई जनरेशन के मॉडल के साथ ही भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश किए।
होंडा स्पोर्ट्स ईवी कॉन्सेप्ट (कॉन्सेप्ट मॉडल) : कॉन्सेप्ट मॉडल के डिस्प्ले में होंडा स्पोर्ट्स ईवी कॉन्सेप्ट में कॉम्पैक्ट बॉडी के अंदर ईवी प्रदर्शन और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का संयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य ड्राइविंग के आनंद को महसूस करना है जिसे यूजर कार के साथ यूनिटी के तौर पर महसूस कर सकता है।
होंडा न्यूवी (कॉन्सेप्ट मॉडल) : यह कॉन्सेप्ट मॉडल है जो कि मोबिलिटी उत्पादों के सामर्थ्य को एक्स्प्लोर करता है। इसे ऑटोमेटेड ड्राइविंग तकनीकों और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से और विस्तारित किया जाएगा।
न्यूवी ड्राइवर के चेहरे के हावभाव अथवा वॉयस टोन के आधार पर तनाव की स्थिति का पता लगाता है और सुरक्षित ड्राइविंग में मदद करने के लिए उसे सहयोग देता है। साथ ही ड्राइवर एवं मोबिलिटी के बीच के संचार को महसूस करने के बाद, उसकी जीवनशैली एवं पसंद को जानकर खास ड्राइवर को सुझाव प्रदान करता है।