नई दिल्ली। दुनिया में ईंधन की बढ़ती खपत और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दुनिया की वाहन कंपनियां इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड कारों की ओर अपने कदम बढ़ा रही हैं। पहले दिन जहां होंडा ने नई जनरेशन की अमेजके साथ ही फ्यूचर की कारें पेश कीं, वहीं टाटा ने H5X कॉन्सेप्ट कारों के साथ ही भारी वाहन और बस पेश किए। देखते हैं ऑटो एक्पो 2018 की पहले दिन की चित्रमय झलकियां।
होंडा ने पेश की नई जनरेशन की अमेज
साथ ही भारत में प्रदर्शित की गई फ्यूचर कारें
ऑटो एक्सपो 2018 में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने ऑटो एक्सपो में नई एस650 लांच की, जिसकी कीमत 2.73 करोड़ रुपए है।
हालांकि कंपनी ने एक लोवर वर्जन एस560 भी पेश किया, जिसकी कीमत 1.94 करोड़ रुपए है।
किया मोटर्स ने भारत में पहली बार 'मेड फॉर इंडिया' एसयूवी SP कॉन्सेप्ट और स्टोनिक को भारत पेश किया।
इस कार का भारतीय कार बाजार में बेसब्री से इंतजार हो रहा था।
हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक के साथ Elite i20 का फेसलिफ्ट वर्जन भी लांच किया।
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पहली कार IoniQ को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया। पर्यावरण और बढ़ते ईंधन खर्च को देखते हुए हुंडई ने इस कार को पेश किया है।