हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पहली कार IoniQ को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया। पर्यावरण और बढ़ते ईंधन खर्च को देखते हुए हुंडई ने इस कार को पेश किया है। इस कार की सबसे बड़ी खूब यह कि कि एक बार फुल चार्ज करने पर 280 किलोमीटर चल सकती है।
हुंडई मोटर पहली कार मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जो कि इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन एक सिंगल बॉडी टाइप में ऑफर करेगी। IoNiQ प्लग-इन वर्जन प्योर इलेक्ट्रिक मोड में 63 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 6 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन है। हुंडई IoniQ इसके तीन अलग-अलग मॉडल की लाइन-अप का हिस्सा है।