Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर देने का दावा, अस्पताल में भर्ती

हमें फॉलो करें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर देने का दावा, अस्पताल में भर्ती
, सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (08:25 IST)
Dawood Ibrahim: भारत से छिपकर पाकिस्तान में रह रहा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में चौंकाने वाली खबर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि कराची में एक अज्ञात शख्स ने उसे जहर दे दिया है। उसके बाद उसकी हालत खराब हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यह खबर चल रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह ट्रेंड कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट में भी इस बात का दावा किया जा रहा है। बता दें कि 65 साल का भगोड़ा दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचते हुए कई सालों से कराची में रह रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे मोस्टवांटेड अपराधियों में से एक दाऊद इब्राहिम, संगठित अपराध, आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। वह 1993 के मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हो गए।

क्यों भर्ती हुआ अस्पताल में : उसके अस्पताल में भर्ती होने से जुड़ी परिस्थियां रहस्य में डूबी हुई हैं। क्योंकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने का कारण जहर हो सकता है, जिससे रहस्य की एक और परत जुड़ गई है।

गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम दशकों से भगोड़ा है, पाकिस्तान में उसके ठिकाने की सुरक्षा की जा रही है। अंडरवर्ल्ड डॉन को कथित तौर पर कराची में आश्रय मिला है, जहां वह विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचने में कामयाब रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की पिछली रिपोर्ट से पता चलता है कि एक समय मुंबई के अंडरवर्ल्ड के सरगना दाऊद इब्राहिम को अब महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। गैंग्रीन की शुरुआत के कारण कराची के एक अस्पताल में उसके पैर की दो उंगलियां काट दी गई थी। हालांकि इस बात से उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील ने दो साल पहले सख्ती से इनकार किया था।

अब उसे जहर देने की बात सामने आ रही है। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इस बारे में अभी पुष्ठि नहीं हो सकी है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UNSC पर जयशंकर का तंज, कहा- 'पुराने क्‍लब' जैसा, जहां सदस्‍य अपनी पकड़ खोना नहीं चाहते, कनाडा को लेकर भी दिया बयान