कानपुर देहात। कानपुर देहात के थाना देवराहट एक गांव में 2 भाइयों के बीच विवाद हो गया। घर में हो रहे विवाद की जानकारी एक भाई ने डॉयल 112 को दे दी जिससे नाराज होकर दूसरे भाई ने खुद को कमरे में बंद कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचकर डॉयल 112 की सूझबूझ के चलते आत्मदाह करने का प्रयास कर रहे युवक को समझा-बुझाकर शांत कराया।
कानपुर देहात के सुजौर गांव निवासी कमरुद्दीन व उसके भाई अल्लादीन के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद की सूचना कमरुदीन ने डॉयल 112 पर दी कि उसका भाई अल्लादीन गाली-गलौज व मारपीट कर रहा है।
सूचना पर पीआरवी 2682 मौके पर पहुंच गई जिससे नाराज अल्लादीन कमरे में खुद को बंद करके आग लगाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान सूचना पर पहुंची डॉयल 112 पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए अल्लादीन को समझा-बुझाकर शांत कराया और दरवाजा खुलवाकर अल्लादीन को बाहर निकाला।
क्या बोले थाना प्रभारी?: थाना प्रभारी देवराहट ने बताया कि कमरुदीन ने डॉयल 112 पर सूचना दी थी कि उसका भाई अल्लादीन गाली-गलौज व मारपीट कर रहा है। घरेलू विवाद के कारण अल्लादीन कमरे का दरवाजा बंद करके स्वयं में आग लगा रहा था। पुलिस टीम ने तत्काल दरवाजा खुलवाया और सकुशल व्यक्ति को बाहर निकाला गया। दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया व शांत करा दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।
Edited by: Ravindra Gupta