Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सस्ती बाइक की तलाश खत्म, Honda SP125 भारत में लॉन्च : फुली डिजिटल मीटर के साथ OBD-2 कंप्लाइंट इंजन, जानिए और क्या-क्या हैं खूबियां

हमें फॉलो करें सस्ती बाइक की तलाश खत्म, Honda SP125 भारत में लॉन्च : फुली डिजिटल मीटर के साथ OBD-2 कंप्लाइंट इंजन, जानिए और क्या-क्या हैं खूबियां
, शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (16:41 IST)
2023 Honda SP125 launched: दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा (Honda) मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपनी नई मोटरसाइकिल ओबीडी 2 के अनुरूप एचपी 125 (SP125) को लॉन्च करने की घोषणा की। इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 85131 रुपए है। 
 
कंपनी के मुताबिक इसमें 125 सीसी बीएस6 ओबीडी 2 इंजन है। यह एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर से पावर्ड और इसमें पेटेंटेड एसीजी स्टार्टर मोटर है जो हर बार इंजन को बिना शोर और झटके के तुरंत स्टार्ट करती है। 
 
इसके साथ ही फुल डिजिटल मीटर, नया आधुनिक स्टाइल, ग्राफिक युक्त फ्यूल टैंक, आधुनिक हैडलैम्प और बोल्ड रियरl आधुनिक आराम और सुविधा- भावी एलईडी डीसी हैडलैम्प, इंजन स्टार्ट/ स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हैडलैम्प बीम और पासिंग स्विच, 5 स्पीड ट्रांसमिशन और कई अन्य फीचर्स हैं।
webdunia
कंपनी के मुताबिक इसमें एसपी125 2 मॉडल ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है। ड्रम मॉडल की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 85,131 रुपए है जबकि डिस्क मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 89131 रुपए है। 
 
पांच रंगों में हुई लॉन्च : कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को पांच कलर ऑप्शन - ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और नए जोड़े गए मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक में लॉन्च किया है। इसके अलावा इस 125cc प्रीमियम कंप्यूटर में पहले की तुलना में रियर टायर भी मिलता है। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल में PM मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, इंदौर मंदिर हादसे पर जताया दुख