Honda Shine 100 cc launched : Honda ने भारतीय बाजार में Honda Shine 100 का नया मॉडल लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में माइलेज के कारण यह बाइक खूब पसंद की जाती है। माना जा रहा है कि फीचर्स के मुताबिक नई बाइक को कम कीमत में लॉन्च किया गया है। होंडा की इस 100सीसी बाइक की कीमत 64 हजार 900 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है।
इंजन की बात करें तो इस लेटेस्ट बाइक में 100 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होगा। ग्राहक इस बाइक को 6 अलग-अलग रंगों में खरीदा जा सकता है।
होंडा की 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च की गई ये लेटेस्ट बाइक मार्केट में Hero Splendor के अलावा Bajaj Platina जैसी बाइक्स को खासी टक्कर देगी क्योंकि ये बाइक्स भी अपने माइलेज के कारण खूब पसंद की जाती है। Honda Shine 100 का डिजाइन आप लोगों को कंपनी के मौजूदा मॉडल Shine 125 की याद दिलाता है। नई बाइक में नया एग्जॉस्ट देखने को मिलेगा।
नई बाइक को10 नए पेटेंट्स मिले हैं। नई होंडा शाइन 100 में बेसिक एनालॉग ट्विन-पोड डैश के साथ दिया गया है। इसमें स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। बाइक में टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स, कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम और बड़ी सीट मिलेगी।
आसानी से एक्सेस करने और सर्विस के लिए होंडा की इस बाइक में फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर प्लेस किया गया है। ऐसा करने से कीमत को कम रखने में सहायता मिलेगी। होंडा शाइन को 168mm के ग्राउंड क्लीयरेंस और 1340mm के लंबे व्हीलबेस के साथ उतारा गया है। Edited By : Sudhir Sharma