मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और दिग्गज कंपनियों के उम्मीद से कमतर रहे तिमाही परिणाम से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 343.87 अंक लुढ़ककर 33,690.09 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 99.85 अंक फिसलकर 10,124.90 अंक पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार से ही दबाव रहा और यह गिरावट में 33,778.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 33,838.76 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 33,553.18 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 1.01 प्रतिशत फिसलकर 33,690.09 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक आज गिरावट में रहे। सेंसेक्स की 30 में से मात्र आठ कंपनियां हरे निशान में जगह बनाने में कामयाब हुईं। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा और यह गिरावट में 10,135.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,166.60 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,079.30 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.98 फीसदी की गिरावट में 10,124.90 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी की 50 में से 35 कंपनियां गिरावट और 14 तेजी में रहीं, जबकि एक कंपनी के शेयर के भाव स्थिर रहे। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझोली कंपनियों को भी बिकवाली झेलनी पड़ी। बीएसई का मिडकैप 0.58 प्रतिशत यानी 80.91 अंक की गिरावट में 13,884.84 अंक पर और स्मॉलकैप 0.98 प्रतिशत यानी 134.95 अंक की गिरावट में 13,603.37 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,637 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,569 में गिरावट और 937 में तेजी रही, जबकि 131 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)