Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स उछला, निफ्टी भी सुधरा

हमें फॉलो करें Bombay Stock Exchange
, बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (16:54 IST)
मुम्बई। विदेशी बाजारों में रही घटबढ़ के बीच दूरसंचार, रिएल्टी और तेल एवं गैस समूह में हुई लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार चार दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 186.73 अंक उछलकर 34,033.96 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 77.95 अंक की बढ़त में 10,224.75 अंक पर बंद हुआ।

 
भारतीय मुद्रा में रही तेजी के दम पर सेंसेक्स बढ़त के साथ 34,203.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 34,300.97 अंक के दिवस के उच्चतम और 33,726.07 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.55 प्रतिशत के उछाल के साथ 34,033.96 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियां तेजी में और 13 गिरावट में रहीं।
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह बढ़त के साथ 10,278.15 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,290.65 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,126.70 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.77 प्रतिशत के उछाल के साथ 10,224.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियां तेजी में और 19 गिरावट में रहीं।
 
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी लिवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.95 यानी 131.25 अंक की तेजी में 13,965.75 अंक पर और स्मॉलकैप 0.74 प्रतिशत यानी 101.15 अंक की बढ़त में 13,738.32 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,716 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,203 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और 1,363 में तेजी रही जबकि 150 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढा़व के बाद अपरिवर्तित बंद हुए।
 
यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.78 और जर्मनी का डैक्स 0.78 प्रतिशत की तेजी में रहा। एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.33 और जापान के निक्की में 0.37 प्रतिशत की तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया कोस्पी 0.40 और हांगकांग का हैंगशैंग 0.38 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। बीएसई के 20 समूहों में तीन समूहों में गिरावट रही जबकि शेष 17 में तेजी रही। स्वास्थ्य में 0.30, आईटी में 0.22 और बिजली में 0.02 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
दूरसंचार समूह के सूचकांक में 4.93, रिएल्टी में 3.69, तेल एवं गैस में 2.21, पीएसयू में 0.83, बेसिक मटेरियल्स में 0.60, सीडीजीएस में 0.73, ऊर्जा में 0.52, एफएमसीजी में 0.55, वित्त में 1.44, इंडस्ट्रियल्स में 0.95, यूटिलिटीज में 0.07, ऑटो में 0.22, बैंकिंग में 0.37, पूंजीगत वस्तु में 1.19, सीडी में 1.62, धातु में 1.04 और टेक में 0.44 प्रतिशत की तेजी रही।
 
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 17 कंपनियां हरे निशान में और 13 लाल निशान में रहीं। भारती एयरटेल के शेयरों में सर्वाधिक 10.79 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 4.49, इंडसइंड बैंक में 3.21, एचडीएफसी में 3.02, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 2.06, एलएंडटी में 1.76, ओएनजीसी में 1.09,वेदांता में 0.71, आईसीआईसीआई बैंक में 0.70, टाटा स्टील में 0.68, आईटीसी में 0.65, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.53, टीसीएस में 0.40, एचडीएफसी बैंक में 0.30, मारुति में 0.08, भारतीय स्टेट बैंक में 0.06 और एक्सिस बैंक में 0.06 प्रतिशत की तेजी रही।
 
यस बैंक के शेयरों में सर्वाधिक 4.52, बजाज ऑटो में 4.30, अदानी पोटर्स में 1.40, एनटीपीसी में 1.18, इंफोसिस में 1.17, सन फार्मा में 1.03, हीरो मोटोकार्प में 0.67, रिलायंस में 0.57, पावर ग्रिड में 0.24, टाटा मोटर्स में 0.06, कोटक बैंक में 0.04, कोल इंडिया में 0.02 और विप्रो में 0.02 प्रतिशत की गिरावट रही। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली ने बनाए सबसे तेज 10000 रन, तेंदुलकर के तीन रिकॉर्ड तोड़े