Pro Kabbadi League में यूपी योद्धा की बंगाल वॉरियर्स पर रोमांचक जीत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 1 सितम्बर 2019 (21:41 IST)
बेंगलुरु। वीवो प्रो कबड्डी लीग 2019 के बेहद रोमांचक मुकाबले मे यूपी योद्धा ने बंगाल वॉरियर्स को 32-29 से हरा दिया। यूपी योद्धा की जीत में नीतेश कुमार और श्रीकांत जाधव अहम भूमिका निभाई।
 
यूपी योद्धा पहुंचा सातवें स्थान पर : प्रो कबड्डी सीजन के इस 69वें मुकाबले में यूपी योद्धा की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 32 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गया है। इस सीजन की सबसे ताकतवर टीमों में से एक बंगाल वॉरियर्स दूसरे स्थान पर बरकरार है। इससे पहले यूपी योद्धा आठवें स्थान पर था।
 
नीतेश कुमार की शानदार कप्तानी : यूपी योद्धा के कप्तान नीतेश कुमार ने शानदार खेल का ‍मुजाहिरा किया। उन्होंने मजबूत डिफेंस के साथ 7 अंक अर्जित किए जबकि टीम के रेडर श्रीकांत जाधव अपनी शानदार रेडिंग से यूपी योद्धा को 8 अंक दिलाने में सफल रहे।
 
अंकुश ने बंगाल वॉरियर्स को ऑल आउट होने से बचाया : दर्शकों में यह मैच शुरुआत से ही रोमांचक बना रहा। पहले हाफ में जरूर बंगाल वॉरियर्स की टीम एक अंक (13-12) से आगे थी। इस बढ़त के बाद यूपी योद्धा के कप्तान नीतेश कुमार का शानदार खेल देखने को मिला। बंगाल की टीम के लिए अंकुश यदि अपनी रेड में 2 अंक हासिल नहीं करते तो वह ऑल आउट हो जाती।
 
श्रीकांत जाधव की उत्कृष्ठ रेड : दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा किया, खासकर श्रीकांत जाधव ने। उन्होंने अपनी एक ही रेड में बंगाल वॉरियर्स के 2 खिलाड़ियों का शिकार कर डाला। खेल के 25वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स की टीम ऑल आउट हो गई। श्रीकांत ने उत्कृष्ठ रेड से टीम के लिए कुल 8 अंक अर्जित किए। अंतत: यूपी योद्धा ने यह मुकाबला 32-29 से जीत लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

अगला लेख
More