पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 1 सितम्बर 2019 (23:05 IST)
कैंडी। न्यूजीलैंड ने तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीत लिया। कुसल मेंडिस के शानदार अर्धशतक (79) के बूते पर श्रीलंका ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड ने मैच की 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 175 रन बनाकर यह लक्ष्य अर्जित कर लिया।

जब मैच हुआ बेहद रोमांचक : एक समय मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था। न्यूजीलैंड को 15 गेंदों में 27, फिर 9 गेंद में 10 और अंतिम 6 गेंद में जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी। मैदान पर मौजूद मिचेल (नाबाद 25) और सेंटनर (नाबाद 14 रन) टीम को जीत दिलाकर ही बाहर आए।

न्यूजीलैंड ने 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना डाले। न्यूजीलैंड की पारी में रोस टेलर ने 48 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 44 रनों का योगदान दिया। 
 
पल्लीकेल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका की पारी की शुरुआत कुसल मेंडिस और कुसल परेरा ने की। इन दोनों 5 ओवर के भीतर ही स्कोर को 41 रन पर पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर कुसल परेरा (11) को टिम साउथी ने अपना शिकार बनाया। 
 
इसके बाद सेंटनर ने अविष्का फर्नांडो (10) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। 68 रन पर 2 विकेट गंवाने वाले श्रीलंका ने 131 रन तक आते-आते तीसरा विकेट भी खो दिया था। 79 रन बनाने वाले कुसल मेंडिस को साउथी ने मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट करवाया, मेंडिस 17वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए।
 
मेंडिस ने 53 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों के अलावा 2 छक्के भी उड़ाए। यही नहीं मेंडिस ने निरोशन डिकवेला के साथ तीसरे विकेट की भागीदारी में 63 रन भी जोड़े।

डिकवेला (33) अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट हो गए। इस तरह श्रीलंका ने 19.3 ओवर में 159 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे लेकिन  इसुरू उदाना ने 3 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर स्कोर को 174 तक पहुंचा दिया। उदाना 15 और दासुन शनाका 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 1 छक्का शामिल था। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर भारत पुरुष एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में

कप्तान ने बताया इस कमजोरी पर हो रहा है काम जिससे हर बार हाथ से फिसल जाता है विश्वकप

चीन ने पाकिस्तान को हराकर बनाई एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जगह

INDvsBAN सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों ने चेपॉक के मैदान पर बहाया पसीना (Video)

अगला लेख
More