एशियाई खेलों में राज्यवर्धन राठौड़ और बत्रा में दिखाई दिया दोस्ताना अंदाज

Webdunia
शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (18:11 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा के बीच एशियाई खेलों के लिए आयोजित हुए भारतीय खिलाड़ियों के विदाई समारोह में शुक्रवार को गहरा दोस्ताना दिखा।
 
 
खेल मंत्रालय और आईओए के बीच पिछले कुछ समय में टकराव का माहौल चल रहा था। खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया के तहत चुने हुए कुछ खिलाड़ियों की जो सूची आईओए को भेजी थी उसे बत्रा ने यह कहते हुऐ ठुकरा दिया था कि जब तक खिलाड़ी फेडरेशन के जरिए नहीं चुने जाएंगे तब तक उनपर विचार नहीं किया जाएगा। 
 
पिछले महीने जब मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम एशियाई खेलों की मशाल को रवाना किया गया था तब निजी प्रतिबद्धता के कारण राठौड़ मौजूद नहीं हो पाए थे। पिछले कुछ समय के लिए मंत्रालय और आईओए के बीच माहौल सौहार्दपूर्ण नहीं था और एशियाड के लिए खिलाड़ियों की संख्या को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था। लेकिन समारोह में राठौड़ और बत्रा के बीच बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल दिखा और दोनों ने ही एक दूसरे की पूरी तारीफ की। 
 
बत्रा ने विदाई समारोह में कहा, हमारे पास एक ऐसे खेल मंत्री हैं जो हर समय खिलाड़ियों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने भी कहा कि यदि किसी भी खेल फेडरेशन को कोई समस्या है तो वह माननीय खेल मंत्री से संपर्क कर सकता है और उन्हें पूरा यकीन है कि राठौड़ इन समस्याओं का तुरंत समाधान करें।
 
हमने 572 खिलाड़ियों की सूची मंत्रालय को भेजी है और मुझे यकीन है कि मंत्री महोदय जल्द ही इस सूची को मंजूरी दे देंगे। राठौड़ ने भी कहा, हमें खुशी है कि आईओए ने इस समारोह में खेल मंत्रालय को विदाई समारोह के बैनर पर प्रमुखता दी है।
 
मैं यह कहना चाहता हूं कि हम हमेशा से मूक समर्थक हैं और हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़े रहने के लिए तैयार रहते हैं। हम सिर्फ एक चीज चाहते हैं कि खेल और खिलाड़ियो को पूरा समर्थन मिल सके। 
 
खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से कहा, एशियाई खेलों में पूरी दुनिया आपको देखेगी और खेल गांव में आपका परिचय आपके नाम से नहीं बल्कि भारत के नाम से होगा। इस मान को हमेशा बनाये रखें। मुझे यकीन है कि एशियाई खेलों में आप शानदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन इसके लिए आपको खुद पर और अपने कोचों पर भरोसा रखना होगा। आपने जितनी तैयारियां की हैं उसका निश्चित रूप से अच्छा नतीजा आयेगा। 
 
ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज राठौड़ ने खेलों इंडिया का जिक्र करते हुए कहा, हम सबको मिलकर इस कार्यक्रम से अच्छे खिलाड़ी चुनने होंगे और उन्हें तैयार करना होगा। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि एलीट खिलाड़ियों को फाइलों में न उलझना पड़े।
 
खिलाड़ियों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी और आपको सिर्फ अपनी योजना पर ध्यान देना होगा। हम सबको मिलकर सामूहिक जिम्मेदारी के साथ भारत की टीम तैयार करनी होगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख
More