जमीन पर बैठ सीडीओ ने सुनी बुजुर्ग की फरियाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

अवनीश कुमार
शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (23:25 IST)
कानपुर देहात। सीडीओ सौम्या पांडे अपने अच्छे कामों के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस समय सोशल मीडिया पर सीडीओ सौम्या पांडे की एक तस्वीर वायरल हो रही है।

इस फोटो में एक दिव्यांग वृद्ध जमीन पर बैठा दिखाई दे रहा है और उसके बगल में जमीन पर सीडीओ सौम्या पांडे बैठी दिखाई दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सौम्या पांडे अपने दफ्तर से घर लौट रही थीं, तभी उन्हें रोड पर एक बुजुर्ग दिखाई दिए।

इसके बाद उन्होंने अपनी कार रुकवाई और बुजुर्ग के पास जाकर उनकी समस्या को सुना। उन्होंने बुजुर्ग को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं इस घटनाक्रम को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

कार्यालय के लगा रहा थे चक्कर : मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के अमरौधा नगर पंचायत में रहने वाले धनीराम दोनों पैरों से विकलांग हैं। उन्हें चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। धनीराम ने सरकारी योजना का फायदा लेने के लिए समाज कल्याण विभाग में ट्राइसिकल लेने के लिए आवेदन किया था। काफी दिनों से वो दफ्तर के चक्कर लगा रहे थे।

बीते 31 मार्च को वो एक बार फिर समाज कल्याण कार्यालय पहुंचे, जहां से वह एक बार फिर निराश होकर लौट रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहीं सीडीओ सौम्या पांडे की नजर दिव्यांग बुजुर्ग पर पड़ी जो समाज कल्याण कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और उनके पास जाकर उनकी परेशानियों को सुना।

बुजुर्ग हो गए भावुक : सीडीओ सौम्या पांडे को अपने साथ जमीन पर बैठा देख धनीराम भावुक हो गए और उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि 3 माह पूर्व इलेक्ट्रॉनिक साइकिल के लिए उन्होंने आवेदन किया था, पर वह उनको आज तक नहीं मिली है। धनीराम की पूरी बात सुनने के बाद सीडीओ सौम्या पांडे ने बुजुर्ग को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

संभल हिंसा : SP बोले अपने नेताओं के चक्कर में भविष्य बरबाद मत करो

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

LIVE: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने जीता अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद

अगला लेख
More