Coronavirus Update : कोरोनावायरस ने मचाया हाहाकार, 1 दिन में महाराष्ट्र में 669 तो दिल्ली में 416 नए मामले

Webdunia
शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (23:00 IST)
नई दिल्ली/ मुंबई। Coronavirus india Update : देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस (coronavirus) की रफ्तार फिर बढ़ रही है। दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में 669 मामले सामने आए हैं, वहीं दिल्ली में कोरोनावायरस के 416 नए मामले सामने आए। देश की राजधानी में संक्रमण दर 14.37 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

7 महीनों में सबसे ज्यादा मामले :  दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 416 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 14.37 प्रतिशत रही। यह पिछले सात महीनों में 1 दिन में सबसे अधिक मामले हैं। बीते 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हुई है, हालांकि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मौत का कारण कोरोना नहीं है।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से मौत का एक मामला सामने आया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,529 हो गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 12.48 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 295 मामले सामने आए थे। पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार बुधवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 300 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 31 अगस्त को 377 मामले दर्ज किए गए थे।
 
केजरीवाल ने की थी : दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बैठक भी की थी। केजरीवाल ने कहा था कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर नजर रख रही है और ‘हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार’ है।

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 4-5 दिन में संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई है और ये लोग पहले से ही किसी ‘अत्यंत गंभीर’ बीमारी से ग्रसित थे। उन्होंने कहा कि आकलन में पता चला है कि संक्रमित लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई और उनकी मौत का मुख्य कारण कोविड नहीं था, लेकिन इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
  
महाराष्ट्र में 669 मामले : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 669 मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,44,780 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,441 पर अपरिवर्तित रही। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोनावायरस के 425 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि गुरुवार को 694 मामले दर्ज किए गए थे। उन्होंने बताया कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में 347 मामले दर्ज किए गए।
 
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 435 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,015 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,324 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 9,774 नमूनों की जांच की गई।
भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

LIVE: झारखंड में पहले चरण का मतदान, वायनाड उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

अगला लेख
More