Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

4 दिन में 6800 से ज्यादा नए कोरोना केसेस, एक्टिव मरीजों की संख्या ने भी डराया

हमें फॉलो करें 4 दिन में 6800 से ज्यादा नए कोरोना केसेस, एक्टिव मरीजों की संख्या ने भी डराया
, मंगलवार, 28 मार्च 2023 (11:00 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1,500 से ज्यादा नए मामले आए जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आज देश में 1,573 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 25 मार्च को कोरोना संक्रमण के 1590 मामले मिले थे। 26 मार्च को 1890 और 27 मार्च को 1805 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। इस तरह पिछले 4 दिनों में देश में 6858 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
 
देश में अब तक कुल 4 करोड़ 47 लाख 07 हजार 525 लोग संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 65 हजार 703 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,981 पर पहुंच गई। महामारी से अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 841 लोग मारे जा चुके हैं।
 
भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.30 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.47 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है। अभी तक कुल , जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। 0.02 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स में शुरुआती तेजी, निफ्टी 17,000 के पार