Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चंडीगढ़ से पाक स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का मुख्य सहयोगी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें चंडीगढ़ से पाक स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का मुख्य सहयोगी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चंडीगढ़ , शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (14:20 IST)
Main associate of terrorist Harvinder Rinda arrested : पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा (Harvinder Rinda) के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो पंजाब में सनसनीखेज अपराध करने के लिए एक आतंकवादी (terrorist) संगठन से जुड़े लोगों को हथियार मुहैया करा रहा था।
 
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के पास से 1 चीनी पिस्तौल और 8 कारतूस बरामद किए गए हैं। यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि एक बड़ी सफलता में पंजाब की एजीटीएफ (गैंगस्टर रोधी कार्यबल) ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तान में बसे हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका में बसे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के प्रमुख सहयोगी कैलाश खिचन को गिरफ्तार कर लिया है।
 
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि रिंदा के निर्देश पर आरोपी खिचन आतंकवादी संगठन बब्बर खालिस्तान इंटरनेशनल (बीकेआई) के लोगों को हथियार मुहैया करा रहा था ताकि राज्य में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम दिया जा सके।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन हैं Houthi Rebels, क्‍या है इनका इस्लाम कनेक्शन और क्‍या है हूती विद्रोहियों का मकसद?