गुजरात ने चुनावी राज्य राजस्थान और MP से लगी सीमाओं पर सुरक्षा की सख्‍त

Webdunia
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (18:40 IST)
Gujarat News : गुजरात ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों राज्यों से लगी अपनी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
 
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सरकार ने कहा कि असामाजिक तत्वों के साथ-साथ अवैध हथियारों, मादक पदार्थ, जाली मुद्रा और ऐसी अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही को रोकने के लिए दोनों राज्यों की सीमा से लगे गुजरात के जिलों में 48 अंतरराज्‍यीय चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं।
 
गुजरात के पांच जिलों- बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, दाहोद और महिसागर की सीमाएं राजस्थान के साथ लगी हैं, और दो जिलों दाहोद और छोटा उदेपुर की सीमाएं मध्य प्रदेश से लगी हैं। सरकार ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) शमशेर सिंह के निर्देश पर, 48 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 37 राजस्थान और 11 मध्य प्रदेश से लगी सीमाओं पर हैं।
 
राज्य सरकार ने कहा कि सीमाओं पर तैनात पुलिस अपराधियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी तथा अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी को रोकेगी।
 
दोनों राज्यों की सीमा से लगे गुजरात के जिलों के जिलाधिकारियों को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135 (सी) के तहत मतदान के दिन और उससे एक दिन पहले शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
 
गुजरात में शराब की बिक्री, निर्माण और उपभोग पर प्रतिबंध लगाने वाला एक सख्त कानून है। निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7-30 नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होंगे। सभी राज्यों के लिए मतगणना तीन दिसंबर को होगी। मध्य प्रदेश और राजस्थान में क्रमश: 17 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान होगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

आतिशी 21 सितंबर को लेंगी CM पद की शपथ, 5 मंत्री भी लेंगे शपथ

अगला लेख
More