Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 92 और उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। भोपाल के दिग्गज नेता उमाशंकर गुप्ता का टिकट कट गया है, वहीं शिवराज सरकार मंत्री उषा ठाकुर को एक बार फिर महू सीट से ही उम्मीदवार बनाया गया है। इंदौर-5 से महेन्द्र हार्डिया पर ही भरोसा जताया गया, वहीं इंदौर-3 से राकेश शुक्ला गोलू को टिकट दिया है।
भाजपा ने 230 में से 228 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। धार सीट से एक बार फिर नीना वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस की प्रभा गौतम से होगा, जो कि बालमुकुंद गौतम की पत्नी हैं। पिछली बार कांग्रेस ने बालमुकुंद गौतम को टिकट दिया था।
इसी तरह बुरहानपुर से पार्टी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को उम्मीदवार बनाया है, यहां उनका मुकाबला सुरेन्द्र सिंह शेरा से होगा। जो पिछली बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते थे, जबकि इस बार उन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया है। वहीं, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। गौरीशंकर बिसेन के स्थान पर उनकी बेटी मौसम को टिकट दिया गया है।