अहमदाबाद। पाकिस्तान समुद्र के रास्ते भारत में बड़ी मात्रा में ड्रग्स भी पहुंचा रहा है। इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस के संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी नौका को भारतीय समुद्री सीमा में पकड़ा है। इस बोट में 77 किलो हेरोइन बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपए आंकी गई है।
इस पाकिस्तानी नौका से 6 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इस नौका के जरिये भारत में हेरोइन की इस बड़ी खेप की डिलीवरी होनी थी।
गुजरात के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने ट्वीट किया कि राज्य एटीएस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में तटरक्षक ने मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका अल हुसैनी को भारतीय जलक्षेत्र में पकड़ा और नौका में सवार चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। ट्वीट में कहा गया कि उन्होंने करीब 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।