कलबुर्गी। कर्नाटक पुलिस ने हाल में राज्य के यादगिर शहर में 'विराट हिन्दू समावेश' रैली के दौरान हैदराबाद में गौसमहल निर्वाचन क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक टी. राजा सिंह द्वारा दिए गए विवादास्पद भाषण को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर-पूर्वी जोन) आलोक कुमार ने शनिवार को यहां बताया कि उन बदमाशों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिन पर रैली में कथित रूप से तलवार और अन्य घातक हथियार लेकर चलने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए पुलिस से अनुमति ली गई थी लेकिन तलवारें लहराकर आतंक का माहौल बनाने की कोशिश की गई। उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जो अपनी ड्यूटी के प्रति उस समय लापरवाह नजर आए, जब स्वयंसेवक रैली में तलवारें लेकर चल रहे थे। (वार्ता)