Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

आज के शुभ मुहूर्त

(दशमी तिथि)
  • तिथि- मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • व्रत-भ. महावीर दीक्षा कल्याणक दि.
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

बद्रीनाथ धाम को मजार बताने वाले आलीम ने मांगी माफी

हमें फॉलो करें बद्रीनाथ धाम को मजार बताने वाले आलीम ने मांगी माफी
, शनिवार, 18 नवंबर 2017 (17:51 IST)
सहारनपुर। दारूल उलूम निस्वा देवबंद के मोहत्मिम मौलाना अब्दुल लतीफ कासमी ने हिन्दुओं के सबसे बड़े तीर्थ स्थलों में से एक बद्रीनाथ धाम को बदरुद्दीन शाह की मजार बताने संबंधी अपने बयान को वापस लेते हुए उन्होंने माफी भी मांग ली।
 
मौलाना लतीफ ने यहां कहा कि उन्होंने यह बयान इस बात से नाराज होकर दिया था कि कुछ हिन्दू संगठन ताजमहल को शिव मंदिर बता रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे हिन्दू संगठनों के ताजमहल को शिव बताने से वह मंदिर नहीं हो गया, उसी तरह बद्रीधाम को बदरुद्दीन शाह की मजार बताने से वह मजार नहीं हो गया।
 
मौलाना लतीफ ने कहा कि भारत अनेक मजहबों और संस्कृतियों का देश है। जहां सभी संस्कृति और मजहब फले-फूले हैं। हिन्दू और मुसलमानों का कर्तव्य बनता है कि वे एक-दूसरे के अस्तित्व को स्वीकारें और सम्मान दें। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम संबंधी उनके बयान से हिन्दू भाइयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, वह इससे खुद भी दुःखी और शर्मिन्दा हैं। इसके लिए वे सभी से माफी मांगते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक दिसंबर को ही रिलीज होगी 'पद्मावती'