योगी सरकार का बड़ा फैसला, 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, जानिए आप कितने हैं तैयार...

अवनीश कुमार
सोमवार, 2 अगस्त 2021 (16:49 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से प्रदेश के विद्यालयों को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ खोलने का आदेश जारी किया गया है और वहीं 1 सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं।

बताते चलें कि लोकभवन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी के साथ बैठक करने के बाद स्कूलों का संचालन दुबारा से शुरू करने का फैसला लिया है।उन्होंने राज्य के माध्यमिक शिक्षण संस्थानों को आगामी 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया है।वहीं उच्च शिक्षण संस्थानों को आगामी 1 सितंबर से खोलने की अनुमति दी गई है।

हालांकि सवाल यह भी है कि स्कूल खोलने के फैसले से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कितने तैयार हैं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी शिक्षण संस्थानों को कोरोना नियमों के साथ खोलने का आदेश दिया है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में अध्ययन व अध्यापन शुरू करने से पहले सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, मास्क आदि की पूरी व्यवस्था कर ली जाए। दो गज की दूरी की अनिवार्यता के अनुरूप व्यवस्था की जाए। प्रत्येक संस्थान में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए।

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद विद्यालयों को बंद कर दिया गया था जिसके बाद से विद्यालय खोलने की मांग भी उठ रही थी जिसके चलते मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोरोना की स्थिति को देखते हुए नए सत्र को शुरू करने के संबंध में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में सोमवार को समीक्षा बैठक में टीम-09 अपनी तैयारी से साथ थी और वही टीम-09 की तैयारी की जानकारी लेने के बाद योगी सरकार ने आज बैठक में विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

अगला लेख
More