उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक और जिले फिरोजाबाद का नाम बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जिला पंचायत की बैठक में फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव पारित हुआ है।
खबरों के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले का प्राचीन नाम चंद्रनगर को रखे जाने का प्रस्ताव फिरोजाबाद ब्लॉक प्रमुख डॉ. लक्ष्मी नारायन यादव ने अलग से रखा और उनके प्रस्ताव पर पूरे सदन ने समर्थन किया।
जिला पंचायत हर्षिता सिंह का कहना है कि हमने अपने स्तर से काम पूरा कर दिया है। अब इस शहर का नाम बदलने के लिए लगातार पैरवी की जाएगी। हरसंभव कोशिश की जाएगी कि इस सुहागनगरी को अपना पुराना नाम चन्द्रनगर वापस मिल सके जिसे मुगल शासकों ने बदल दिया था।
हालांकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तो पहले ही फिरोजाबाद का प्राचीन नाम चंद्रनगर का प्रयोग करता रहा है। प्राचीन समय में जैन राजा चंद्रसेन की नगरी थी, जिसका नाम चंद्रवाड़ था।