देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और शिवसेना नेता के बीच टि्वटर पर नोकझोंक

Webdunia
मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (01:06 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बैंकर पत्नी अमृता फडणवीस और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच जुबानी जंग प्रदेश के सियासी हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी शुरुआत अमृता के एक ट्वीट से हुई जिन्होंने 8 दिन पहले अपने पति द्वारा किए गए एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था।

देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनके उस बयान के लिए आलोचना की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि- मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है। फडणवीस ने कहा था कि राहुल गांधी हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर की परछाई तक नहीं छू सकते हैं। पति की टिप्पणी के बाद अमृता फडणवीस ने रविवार को शिवसेना अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने नाम के पीछे सिर्फ ठाकरे लगा लेने से कोई ठाकरे नहीं हो सकता।

इस पर अमृता ने ट्वीट किया, बिलकुल सही देवेंद्र फडणवीस जी! अपने नाम के बाद केवल ठाकरे उपनाम लगाने से कोई भी 'ठाकरे' नहीं बन सकता! इसके लिए अपने परिवार और सत्ता की ललक से ऊपर उठकर लोगों और पार्टी के सदस्यों की बेहतरी के लिए सच्चा, सैद्धांतिक और ईमानदार होने की जरूरत होती है!

इस पर पलटवार करते हुए चतुर्वेदी ने सोमवार को कहा कि ठाकरे अपने नाम पर खरा उतर रहे हैं लेकिन पेशेवरबैंकर अमृता फडणवीस को यह बात समझ नहीं आई। उन्होंने ट्वीट किया, हां, वह अपने नाम पर खरा उतर रहे हैं लेकिन हमेशा की तरह आपने यह खबर नहीं देखी- उन्होंने वादे पूरे किए हैं। अपने लोगों के कल्याण के लिए काम करने, किसानों का कर्ज माफ करने, 10 रुपए में भोजन जैसी अपनी मूल प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय काम कर रहा है।

चतुर्वेदी ने अमृता फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा, यह सब कुछ सरकार गठन के एक महीने के अंदर। शुक्र है अपनी ही तारीफ में गाने नहीं गा रहे। गौरतलब है कि अमृता एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका हैं और विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति दे चुकी हैं।

अमृता फडणवीस पर निशाना साधते हुए शिवसेना पार्षद अमय गोखले ने उनकी तुलना आनंदीबाई से कर दी जो अपनी जेठानी के बेटे 17 वर्षीय पेशवा नारायणराव की हत्या की साजिश के लिए महाराष्ट्र के इतिहास में कुख्यात हैं। उनका पति रघुनाथराव, नारायणराव की मौत के बाद गद्दी के वारिस की दौड़ में था।

गोखले ने एक ट्वीट में कहा कि अपने पति को खलनायक के तौर पर पेश करवाने के लिए आनंदीबाई जिम्मेदार थीं और सलाह दी कि बैंकर (अमृता फडणवीस) को इतिहास नहीं भूलना चाहिए।

इससे पहले भी इसी महीने प्रियंका चतुर्वेदी और अमृता फडणवीस के बीच सोशल मीडिया पर उन खबरों को लेकर बयानबाजी हो चुकी है जिनमें कहा गया था कि ठाकरे सरकार औरंगाबाद में बाल ठाकरे का स्मारक बनवाने के लिए 1000 पेड़ों को कटवाने की योजना बना रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है भारत, रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली

Gold : अक्षय तृतीया से पहले सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी है कीमत, ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स

PoK में मची खलबली, एक्शन की आहट से घबराया पाकिस्तान, 42 लॉन्च पैड की पहचान, बिलों में छुपे आतंकी

कैमरे में कैद हुआ पहलगाम हमले का दिल दहलाने वाला मंजर, गोलियों की गड़गड़ाहट और खौफ में चीखते-भागते पर्यटक

पहलगाम का बदला, मई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध? सैन्य कार्रवाई की जमीन तैयार कर रही है मोदी सरकार

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने पूछा सवाल, बीएसएफ जवान की वापसी के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार

खौफ में पाकिस्तान, एक्टिव किए रडार सिस्टम, बदजुबान मंत्रियों पर लगाई लगाम

पवन कल्याण की कांग्रेस को चेतावनी, पाकिस्तान के पक्ष में बोलना स्वीकार्य नहीं

पाकिस्‍तान का दाना- पानी बाद में बंद करना, पहले अपनी रोटी सेंक लो, राजनीतिक रायता फैला लो

रात में प्रेमिका से मिलने गया था, पिता ने गोली मारकर ली जान

अगला लेख
More