अलीगढ़ की घटना से बेहद आहत हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ

Aligarh
अवनीश कुमार
शनिवार, 8 जून 2019 (19:12 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ में मासूम की हत्या के बाद जहां पूरा देश मासूम के हत्यारे के लिए फांसी की मांग कर रहा है और जमकर पुलिस व सरकार पर हमला बोल रहे हैं तो वही सरकार भी इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर सरकार व पुलिस को निशाना बनाते हुए लोग कह रहे हैं कि मासूम की हत्या के बाद ही सरकार व पुलिस क्यों जागी है। इसके पहले दोनों ही क्या कर रहे थे।
 
सरकार का पक्ष रखने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि घटना दुखद है जिसे लेकर उत्तरप्रदेश की सरकार गंभीर है जिसके चलते जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और तमाम लापरवाही के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
 
पाठक ने कहा कि अलीगढ़ की इस घटना को लेकर खुद मुख्यमंत्रीजी बहुत आहत हुए हैं और मुख्यमंत्रीजी घटना की जानकारी पल-पल ले रहे हैं, साथ ही साथ घटना से जुड़े सभी आरोपियों पर कानून के दायरे में रहते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आप लोगों के माध्यम से यह भी जानकारी मिल रही है कि इसमें कुछ पुलिस वाले की लापरवाही सामने आई है तो आपको बता दें घटना से जुड़े जिन-जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है उन पर कार्रवाई कर दी गई है और जांच के दौरान जिन पुलिस वालों की लापरवाही सामने आएगी उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 
पाठक ने कहा कि ऐसी घटनाओं न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। मैं पुनः कह रहा हूं कि इस मामले पर सरकार की पूरी निगाह है। किसी भी दोषी को हरगिज बख्शा नहीं जाएगा।
 
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में 30 मई को एक मासूम बच्ची लापता हुई थी। बच्ची के पिता ने बच्ची के लापता होने सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से न लेते हुए मामले की जांच करने की बात मासूम बच्ची के माता-पिता से कहते रहे। 2 जून को बच्ची का शव बरामद हुआ। इसके बाद विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ फिल्मी दुनिया की हस्तियां भी सरकार व पुलिस पर निशाना साधते नजर आई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

100KM घुसकर आतंकी कैंप किए तबाह, पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी पर क्या बोले अमित शाह

अगला लेख