क्या महुआ मोइत्रा अगला लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगी?

Webdunia
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (21:32 IST)
Mahua Moitras Lok Sabha membership cancelled: तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता आचार समिति की रिपोर्ट के आधार पर रद्द कर दी गई है। महुआ 2019 में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई थीं। लोगों के मन में यह सवाल भी कौंध रहा है कि क्या वे फिर से लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगी? चूंकि महुआ का मामला राहुल गांधी से अलग है इसलिए अगला चुनाव लड़ने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। वे निर्वाचित होकर 2024 में फिर से लोकसभा पहुंच सकती हैं। 
निष्कासन के बाद महुआ मोइत्रा ने आचार समिति को कहा 'कंगारू अदालत'
दरअसल, लोकसभा की आचार समिति ने ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में महुआ मोइत्रा को सदन की सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की थी। इसके बाद शुक्रवार को उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। निष्कासन के बाद महुआ ने अपने निष्कासन की तुलना ‘कंगारू अदालत’ यानी अवैध अदालत द्वारा फांसी की सजा दिए जाने से करते हुए आरोप लगाया कि सरकार लोकसभा की आचार समिति को विपक्ष को झुकने के लिए मजबूर करने का हथियार बना रही है।
महुआ के निष्कासन पर भड़कीं ममता, कहा- लोकतंत्र के साथ विश्वासघात
महुआ ने कहा कि उन्हें उस आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो अस्तित्व में ही नहीं है और उन्हें नकदी या उपहार दिए जाने का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया। 
 
क्या विकल्प हैं महुआ के पास : महुआ के पास पहला और बड़ा विकल्प है कि वे इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती हैं। यदि वहां उनके पक्ष में फैसला आता है तो उनकी सदस्यता बहाल हो सकती है। हालांकि चुनाव में 6 माह से भी कम समय बचा है, इसलिए वे इस विकल्प पर शायद ही जाएं। लेकिन, जनता की अदालत में जाने से पहले वे खुद को पाक-साफ साबित करने के लिए इस विकल्प पर विचार कर सकती हैं।
ALSO READ: बड़ी खबर, महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द
दूसरा सबसे बड़ा विकल्प यह है कि वे लोकसभा चुनाव का इंतजार करें और सीधे जनता की अदालत में जाएं। यदि जनता उन्हें फिर से लोकसभा भेजती है तो एक बार फिर संसद में पूरी ताकत के साथ अपनी बात रख सकती हैं। महुआ कह भी चुकी हैं, वे पहले से ज्यादा वोटों से जीतकर एक बार फिर संसद पहुंचेंगी। 
 
राहुल गांधी से कितना अलग है मामला : महुआ मोइत्रा का मामला राहुल गांधी से पूरी तरह अलग है। राहुल को अदालत ने मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। इसलिए न सिर्फ उनकी लोकसभा सदस्यता गई, बल्कि उनके अगले चुनाव लड़ने पर भी तलवार लटक गई थी। लेकिन, राहुल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी सदस्यता फिर बहाल हो गई। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

आदिवासी वोटर्स की नाराजगी के डर से नहीं हो रहा मंत्री विजय शाह का इस्तीफा?

ट्रंप का एक और दावा, भारत ने जीरो टैरिफ लगाने की पेशकश की

भारत ने नहीं बनाया पाकिस्तान के परमाणु केंद्रों को निशाना, नहीं हुआ रेडिएशन

ब्रिटिश लेखक ने क्‍या कहा Operation Sindoor के बारे में, पश्चिमी देशों को दी ये सलाह

गंगानगर जिले के सीमावर्ती इलाके में मिला संदिग्ध ड्रोन, पुलिस जुटी जांच में

अगला लेख