चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान, 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम

Webdunia
गुरुवार, 3 नवंबर 2022 (12:07 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। राज्य में 2 चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव परिणामों की घोषणा 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ की जाएगी। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें... 

-गुजरात में 2 चरणों में होगा मतदान।
-पहले चरण में 1 दिसंबर को सीटों पर मतदान।
-दूसरे चरण में 5 दिसंबर को सीटों पर मतदान।
-चुनाव परिणाम : 8‍ दिसंबर
-चुनावों के दौरान चुनाव आयोग की मतदाताओं से अपील, फेंक न्यूज के प्रसार से बचें।
-गुजरात में 4.9 करोड़ वोटर करेंगे मतदान।
-4.9 करोड़ मतदाताओं में से 4.61 युवा मतदाता, 9.87 लाख मतदाता 80 साल से ऊपर के। 10000 से ज्यादा वोटर्स 100 साल से ऊपर के। करीब 28 हजार सर्विस वोटर।
-80 साल से ऊपर के मतदाता घर से वोट डाल पाएंगे।
-51782 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। हर बूथ पर करीब 948 वोटर।
-दिव्यांगों के लिए खास 182 पोलिंग स्टेशन।
-50 प्रतिशत मतदान केंद्रों का लाइव प्रसारण।
-गिर के जंगल में सिर्फ 1 मतदाता के लिए बना मतदान केंद्र।
-बाग्रा में शिपिंग कंटेनर पर बनेगा 1 मतदान केंद्र।
-कुछ ही देर में होगा गुजरात चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान।
-गांधीनगर में भाजपा कोर कमेटी की बैठक, गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद। 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा।
-कांग्रेस के चुनाव आयोग पर तंज, भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है। ये निष्पक्ष चुनाव कराता है।
<

भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है। ये निष्पक्ष चुनाव कराता है।
 

— Congress (@INCIndia) November 3, 2022 >-दोपहर 12 बजे गुजरात चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान। 2 चरणों में हो सकते हैं चुनाव।
-बिहार के मोकामा और गोपालगंज में सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान।
-हरियाणा के आदमपुर में भी मतदान जारी। भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने डाला वोट।
-उत्तरप्रदेश के गोला गोकर्णनाथ सीट पर वोटिंग जारी। 3.91 लाख वोटर्स करेंगे मताधिकार का प्रयोग।
-तेलंगाना की मुनुगोड़ो सीट पर मतदान जारी।
-महाराष्‍ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट पर वोटिंग जारी। भाजपा और शिंदे गुट द्वारा उम्मीदवार नहीं उतारने से यहां शिवसेना उद्धव गुट की जीत तय।
-जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें भाजपा के पास 3, कांग्रेस के पास 2 और शिवसेना एवं राजद के पास एक-एक सीट थी।
-भाजपा उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ सीट पर अपना कब्जा कायम रखने की कोशिश कर रही है, जबकि उसने ओडिशा की धामनगर सीट पर दिवंगत विधायक के बेटे को उम्मीदवार बनाया है।
-तेलंगाना की मुनूगोड़े सीट पर भाजपा और टीआरएस ने आक्रामक तरीके से प्रचार किया है। यह सीट कांग्रेस विधायक द्वारा त्यागपत्र देने से खाली हुई थी और अब वह भाजपा के टिकट पर दोबारा चुनाव मैदान में हैं।
-हरियाणा की आदमपुर सीट पर उपचुनाव पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे की वजह से अनिवार्य हो गया था। कुलदीप ने इस साल अगस्त में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। बिश्नोई के बेटे भव्य इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे हैं।
-बिहार विधानसभा की दो सीटों-मोकामा और गोपालगंज पर राजद और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला। मोकामा सीट पर पहले राजद का और गोपालगंज पर भाजपा का कब्जा था।
-भाजपा पहली बार मोकामा सीट से चुनाव लड़ रही है, पूर्व के चुनाव में वह इस सीट को अपने सहयोगियों के लिए छोड़ती थी। भाजपा और राजद दोनों ने ही इस सीट पर बाहुबलियों की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
Show comments

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

LIVE: संविधान दिवस पर खास कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी ने संविधान को सिर से लगाया, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

More