बांग्लादेश में कोई भी सरकार हो, भारत का प्रभाव बना रहेगा : शौर्य डोभाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (19:26 IST)
Shaurya Doval's statement on Bangladesh : भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक शौर्य डोभाल ने कहा है कि बांग्लादेश में चाहे कोई भी सरकार सत्ता में हो, भारत का प्रभाव और पहुंच मजबूत बनी रहेगी तथा उसकी ‘मित्र’ शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने से लगने वाला कोई भी झटका अस्थाई ही होगा।
ALSO READ: बांग्लादेश लौटेंगी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, बेटे ने बताया वापसी का वक्त
डोभाल ने साथ ही कहा कि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह एक बड़ा, मित्रवत और उदार राष्ट्र है, लेकिन वह अपने हितों की दृढ़ता से रक्षा करना भी जानता है। उन्होंने आगाह किया कि बांग्लादेश में किसी को भी भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भी भारत के साथ संबंधों के महत्व को भलीभांति समझता है, चाहे वहां कोई भी सरकार सत्ता में हो। उन्होंने कहा, एक बार जब ये चीजें स्थिर हो जाएंगी, तो सबकुछ सामान्य हो जाएगा और भारत अपने संबंधों को नए सिरे से मजबूत करेगा।
 
नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर चली गईं। उन्होंने सोमवार को बांग्लादेश के सैन्य विमान से दिल्ली के पास स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी।
ALSO READ: बांग्लादेश के लोगों का हित हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण : विदेश मंत्रालय
बांग्लादेश में संकट के बारे में बात करते हुए डोभाल ने कहा, बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, पहली बात तो यह उसका आंतरिक मामला है, लेकिन यदि हम भारत के परिप्रेक्ष्य से देखें, तो शेख हसीना के रूप में हमारे पास एक मित्रवत सरकार थी, जिसके साथ हमारे संबंध सहज और सुलभ थे।
 
उन्होंने कहा, संबंध बहुत अच्छे थे और हम अपने सीमा विवादों को सुलझाने में सक्षम थे तथा यह भी सुनिश्चित किया गया था कि बुनियादी ढांचे के विकास समेत हमारे आर्थिक हितों की पूर्ति हो। डोभाल ने कहा, जब किसी देश में इस तरह की चीजें होती हैं, तो कुछ समय के लिए इसका असर भारत पर पड़ता है, लेकिन दीर्घावधि में बांग्लादेश में भारत का प्रभाव, दृष्टिकोण और पहुंच सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी से कहीं अधिक है।
 
उन्होंने कहा कि भारत के पास सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत करने की क्षमता है और वहां अगली सरकार चाहे जिसकी भी बने, भारत उनके साथ बातचीत करेगा तथा वहां उसका प्रभाव और पहुंच बनी रहेगी। डोभाल ने कहा कि कुछ धारणाएं हो सकती हैं जिन्हें शुरू में ठीक करने की जरूरत है, क्योंकि भारत ने शेख हसीना के साथ संबंधों को लेकर लंबे समय तक काम किया है।
ALSO READ: बांग्लादेश हिंसा में 232 लोगों की मौत, 209 कैदी फरार
उन्होंने कहा, लेकिन यह केवल एक धारणा मात्र है और एक बार जब हम सत्ता में आने वाली किसी भी सरकार को उसी प्रकार का समर्थन प्रदान करने में सक्षम हो जाएंगे, तो इस बात का ध्यान रखा जाएगा। डोभाल ने कहा, भारत एक बड़ा देश है, भारत एक मित्र देश है, लेकिन एक सीमा से आगे अगर भारत के हितों को ठेस पहुंचेगी तो वह उसे सहन नहीं करेगा। इसलिए मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश में कोई भी फिर से भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

दिसंबर 2027 तक यमुना नदी हो जाएगी साफ, दिल्ली सरकार ने बताया यह प्‍लान

इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाए, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

क्‍या UP की शहजादी को होगी फांसी, UAE की जेल में है बंद, भारतीय दूतावास रख रहा नजर

महाकुंभ के विरोधियों को CM योगी ने दिया यह करारा जवाब

ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

अगला लेख
More