Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रक्षामंत्री राजनाथ ने की मनु भाकर से मुलाकात, बोले- आपकी उपलब्धियों से हर भारतीय गौरवान्वित

हमें फॉलो करें रक्षामंत्री राजनाथ ने की मनु भाकर से मुलाकात, बोले- आपकी उपलब्धियों से हर भारतीय गौरवान्वित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (17:16 IST)
Defense Minister Rajnath Singh met Manu Bhaker : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पेरिस खेलों से विजयी होकर लौटने के बाद दोहरी ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर से बृहस्पतिवार को मुलाकात की तथा उनकी प्रशंसा की। सिंह ने कहा कि हर भारतीय उनके अतुलनीय प्रदर्शन से उत्साहित है।
 
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उनकी मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की। सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, भारत की शीर्ष निशानेबाज मनु भाकर से मिलकर खुशी हुई, जिन्होंने देश के लिए दो कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया। हर भारतीय उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन से उत्साहित है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
भाकर पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद बुधवार को स्वदेश लौटीं। वह देश की आजादी के बाद के दौर में ओलंपिक के एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। भाकर शनिवार को पेरिस वापस जाएंगी और रविवार को पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में भारतीय दल की महिला ध्वजवाहक होंगी।
बाइस वर्षीय भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जहां उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर देश के लिए ओलंपिक इतिहास लिखा था। उनसे पहले, ब्रिटिश-भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर बाधा दौड़ में दो रजत पदक जीते थे, लेकिन यह उपलब्धि स्वतंत्रता-पूर्व युग में आई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Video : विनेश फोगाट पर सांसदों की किस बात को लेकर भड़के उपसभापति जगदीप धनखड़, दी बाहर निकालने की चेतावनी