ट्रेन टिकट खो जाए तो ना घबराएं, नहीं करेगा टीटीई परेशान, जानिए नियम...

Webdunia
शनिवार, 28 जुलाई 2018 (15:27 IST)
रेल से सफर करना किफायती और काफी आरामदेह होता है, लेकिन मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं, जब हमें अनचाही परेशानी घेर लेती है और नियम नहीं जानने के कारण हम बड़ा नुकसान कर बैठते हैं। ट्रेन में चढ़ने से पहले या फिर चढ़ने के बाद अगर टिकट खो जाए तो घबराएं नहीं, बल्कि इस तरह सफर आसान बनाएं। जानिए, रेलयात्रियों के लिए रेलवे ने बनाए ये नियम...

 
रेलयात्रा से जुड़ी आपकी मुश्किलों को आसान करने के लिए हम रेल टिकट से जुड़ी कई अहम जानकारियां आपको दे रहे हैं। अगर आप गलती से टिकट घर पर भूल आए हों या फिर रिजर्वेशन टिकट खो जाए तो क्या करें या फिर आपकी ट्रेन छूट गई तो क्या आपके टिकट के पैसे डूब गए या फिर आपकी टिकट जिस स्टेशन तक की है और अचानक आपको सफर के दौरान उससे आगे जाना हो तो क्या करें। इन सब बातों को लेकर रेलवे ने नियम बने हुए हैं।

 
ट्रेन टिकट खो जाने पर : अगर आपने ई टिकट लिया है और ट्रेन में जाने के बाद आपको पता लगा कि टिकट खो गया है और आपके पास उसे लैपटॉप या आईपैड या मोबाइल पर दिखाने का ऑप्शन भी नहीं है तो आप टीटीई को 50 रुपए पेनल्टी देकर टिकट हासिल कर सकते हैं।

 
प्लेटफॉर्म टिकट है तो इस तरह करें रेलयात्रा : अगर इमरजेंसी में यात्री रेल में सवार होता है तो उसे फौरन पहले टीटीई से संपर्क करके टिकट का अनुरोध करना चाहिए। उस स्थिति में यात्री से 250 रुपए पेनल्टी और यात्रा का किराया वसूला जाएगा। प्लेटफॉर्म टिकट का फायदा इतना ही होगा कि यात्री से किराया वसूलते वक्त डिपार्चर स्टेशन उसे ही माना जाएगा जहां से प्लेटफॉर्म टिकट खरीदा गया होगा और किराया भी उसी श्रेणी का वसूला जाएगा, जिसमें यात्री सफर कर रहा होगा।

 
रेल छूटने के बाद भी पा सकते हैं रिफंड : अगर आपकी ट्रेन मिस हो गई है तो आप टीडीआर भरकर अपने टिकट के बेस फेयर की 50 प्रतिशत राशि रिफंड के तौर पर पा सकते हैं, लेकिन आपको ये काम तय समय सीमा के भीतर करना होगा। अगर आपकी ट्रेन मिस हो गई है तो टीटीई अगले दो स्टेशनों तक आपकी सीट किसी को अलॉट नहीं कर सकता। अगले दो स्टेशनों पर ट्रेन से पहले पहुंचकर आप अपना सफर पूरा कर सकते हैं, लेकिन दो स्टेशनों के बाद टीटीई आरएसी टिकट वाले यात्री को ये सीट अलॉट कर सकते हैं। अगर आपने जिस स्टेशन तक का टिकट लिया और आपको उसके भी आगे जाना है तो रेलवे आपको सफर के दौरान ही टिकट को आगे तक के लिए बढ़वाने की सुविधा देती है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

फ्लैट में नर्सरी बनाकर पैदा हो रहा था अवैध गांजा, OTT और फिल्मों से सीखा गांजा उगाना

अगला लेख
More