पेटीएम भीम यूपीआई से रुपए का लेनदेन हुआ सरल

Webdunia
गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (19:19 IST)
नई दिल्ली। सबसे बड़े मोबाइल वॉलेट पेटीएम ने अपने प्लेटफॉर्म पर भीम यूपीआई का इस्तेमाल करके सरलता से किसी भी बैंक खाते में रुपए भेजने एवं प्राप्त करने की सुविधा शुरू की है।
 
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि इसका उपयोग करना बहुत ही सरल है और पेटीएम वॉलेट का उपयोग करने वाले ऐप पर अपनी खुद की पेटीएम भीम यूपीआई आईडी बना सकते हैं, जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी की जाएगी। पेटीएम के उपयोगकर्ता अपने बचत खाते को इस पेटीएम भीम यूपीआई आईडी से लिंक कर सकते हैं और पैसे भेजना तथा प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं। पेटीएम भीम यूपीआई आईडी सभी बैंकों तथा भीम यूपीआई ऐप पर स्वीकार की जा रही है।
 
 
उसने कहा कि पेटीएम भीम यूपीआई आईडी बनाना बहुत सरल है। इस फीचर का प्रीव्यू वर्तमान में पेटीएम एंड्रॉयड ऐप पर उपलब्ध है और जल्द ही यह आईओएस पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। पेटीएम भीम यूपीआई के साथ 2 बैंक खातों के बीच कितनी ही बार और तुरंत पैसों का लेन-देन किया जा सकता है।
 
इसके लिए लाभार्थी को जोड़ने का इंतजार करने की जरूरत भी नहीं है। पैसे पाने के लिए उन्हें किसी के भी साथ अपने बैंक खाते की जानकारियां तथा आईएफएससी कोड को साझा करने की भी जरूरत नहीं है। इससे अधिक विकल्पों, ज्यादा आसानी तथा सहूलियत के साथ डिजिटली लेन-देन करने में सक्षम होंगे।
 
 
उसने कहा कि वह अपने 50 लाख व्यापारिक साझेदारों को भी पेटीएम भीम यूपीआई आईडी बनाने और उनका इस्तेमाल करके पैसे स्वीकार करने के लिए प्रशिक्षण देगा। व्यापारियों को एक ही पेटीएम भीम यूपीआई आईडी से कई बैंक खाते जोड़ने और सीधे अपने बैंक खातों में पैसे स्वीकार करने की सहूलियत भी देगा। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआई) के दिशा-निर्देशों के अनुसार उपयोगकर्ता भीम यूपीआई का इस्तेमाल करके प्रतिदिन 1 लाख रुपए तक भेज सकते हैं जबकि पैसे पाने की कोई सीमा नहीं है।
 
 
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणु सत्ती ने कहा कि सच्चे मायने में एक सार्वजनिक पेटीएम प्लेटफॉर्म बनने के लिए उपभोक्ताओं तथा व्यापारियों के पास भुगतान के स्रोत एवं गंतव्य को चुनने के लिए कई सारे विकल्प होने चाहिए।
 
अपने बड़े उपभोक्ता आधार तथा व्यापारिक नेटवर्क को भीम यूपीआई उपलब्ध कराकर पेटीएम ने डिजिटल भुगतान की नई लहर शुरू की है। सॉफ्टबैंक समर्थित पेटीएम के 28 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्ता, 12 करोड़ ऐप डाउनलोड और 50 लाख से ज्यादा ऑफलाइन व्यापारी जुड़े हुए हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

कोलकाता में शनिवार को काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, OPD में नहीं करेंगे काम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

अगला लेख
More