Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

स्नैपडील, स्टेजिला के पूर्व कर्मचारियों के लिए राहत बनकर आई पेटीएम

हमें फॉलो करें स्नैपडील, स्टेजिला के पूर्व कर्मचारियों के लिए राहत बनकर आई पेटीएम
नई दिल्ली , रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (17:31 IST)
नई दिल्ली। स्नैपडील, स्टेजिला के पूर्व कर्मचारियों के लिए पेटीएम एक राहत बनकर आई है। मोबाइल वॉलेट कंपनी ने इन कंपनियों से निकाले गए सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी की पेशकश की है।

 
पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने ट्विटर पर कहा- दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में व्यापार पुनर्गठन से प्रभावित प्रौद्योगिकी : उत्पाद से जुड़े लोगों का हम पेटीएम और पेटीएम-मॉल में खुले दिल से स्वागत करते हैं। हालांकि इसमें किसी कंपनी का नाम नहीं लिया गया है लेकिन पिछले सप्ताह सॉफ्टबैंक समर्थन वाली ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील ने विभिन्न खंडों में 500 से 600 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की वहीं होटल बुक करने की सुविधा देने वाली स्टेजिला ने अपना कामकाज बंद करने का फैसला किया।
 
स्नैपडील के सहसंस्थापक कुणाल बहल ने स्वीकार किया कि सही आर्थिक मॉडल को चिन्हित किए बिना हमने स्वयं को काफी फैला लिया। पूंजी जुटाने में संघर्ष कर रही स्नैपडील सभी गैर-प्रमुख गतिविधियों को बंद करेगी, लागत में उल्लेखनीय रूप से कमी लाएगी और कर्मचारियों की संख्या कम कर उसे लाभदायक बनाएगी।
 
इसी प्रकार चेन्नई की ऑनलाइन होटल बुक करने की सेवा देने वाली स्टेजिला ने भी बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण कारोबार समेटने का निर्णय किया है, वहीं दूसरी तरफ मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम अपने कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि देख रही है।
 
सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद से कंपनी के कारोबार में अच्छी वृद्धि हुई है। कंपनी जल्दी ही भुगतान बैंक शुरू करने वाली है और वह आक्रामक तरीके से विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों को नियुक्त कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान ने कहा, बॉलीवुड ने मुझे गोद लिया