मप्र में सिंधिया बनाम आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर विवाद, 2 खेमों में बंटी कांग्रेस

विकास सिंह
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर पार्टी आलाकमान जल्द ही कोई फैसला ले सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आज दिल्ली में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मुलाकात में इस बात को लेकर कोई अंतिम मोहर लग सकती है, वहीं पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर कांग्रेस 2 भागों में बंटी हुई दिखाई दे रही है।
 
पीसीसी चीफ को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच खेमेबाजी साफतौर पर दिखाई दे रही है। पार्टी विधायकों और मंत्रियों का एक गुट पार्टी महासचिव और सूबे में पार्टी के बड़े चेहरे के रूप में पहचाने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाने की मांग कर रहा है तो दूसरी तरफ दूसरा गुट पार्टी के किसी आदिवासी नेता को प्रदेश कांग्रेस की कमान देने के पक्ष में दिखाई दे रहा है। नेताओं की इन खेमेबाजी के बीच इतना तो तय है कि पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष वहीं बनेगा जिसके नाम पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मोहर लगाएंगे।
 
सिंधिया के समर्थन में उतरे नेता : विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में सत्ता में कांग्रेस के आने के बाद कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग उनके समर्थक नेता और कार्यकर्ता कर रहे है।
 
लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कमलनाथ कैबिनेट में शामिल सिंधिया खेमे के सभी मंत्री खुलेतौर पर पार्टी आलाकमान से अपने नेता को अध्यक्ष बनाने की मांग कर डाली है। इसके साथ कमलनाथ कैबिनेट में सीनियर मंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाने डॉक्टर गोविंद सिंह और कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी भी सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाए जाने के पक्ष में दिखाई दिए हैं।
 
मध्यप्रदेश की राजनीति के जानकार मानते हैं कि लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए अपनी सहमति देंगे या नहीं, यह भी देखना दिलचस्प होगा। 
 
आदिवासी नेता को कमान देने की मांग : एक ओर सिंधिया के पक्ष में खेमेबाजी हो रही है तो दूसरी कांग्रेस में दूसरे गुट के नेताओं ने किसी आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग तेज कर दी है। सरकार में शामिल कैबिनेट और पार्टी के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा किसी आदिवासी नेता को प्रदेश कांग्रेस की कमान देने के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं।
 
सज्जन सिंह वर्मा तो गृहमंत्री बाला बच्चन को अध्यक्ष के लिए अपनी पसंद भी बता चुके हैं। इसके साथ ही पार्टी के आदिवासी विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा भी किसी आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में हैं।
 
डॉक्टर अलावा कहते हैं कि चुनाव आदिवासी समाज से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी मजबूत होगी। वे कहते हैं कि आदिवासी के कारण ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है इसलिए किसी आदिवासी नेता चाहे वह युवा हो या सीनियर उसको पार्टी को इस बार मौका देना चाहिए।
 
डॉक्टर अलावा कहते हैं कि किसी युवा आदिवासी नेता को अगर प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है तो वह आदिवासी के हितों की बात मजबूती से उठाएगा। डॉक्टर अलावा के साथ निर्दलीय विधायक और कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी किसी भी आदिवासी नेता को प्रदेश कांग्रेस की कमान देने के पक्ष में हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है भारत, रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली

Gold : अक्षय तृतीया से पहले सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी है कीमत, ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स

PoK में मची खलबली, एक्शन की आहट से घबराया पाकिस्तान, 42 लॉन्च पैड की पहचान, बिलों में छुपे आतंकी

कैमरे में कैद हुआ पहलगाम हमले का दिल दहलाने वाला मंजर, गोलियों की गड़गड़ाहट और खौफ में चीखते-भागते पर्यटक

पहलगाम का बदला, मई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध? सैन्य कार्रवाई की जमीन तैयार कर रही है मोदी सरकार

सभी देखें

नवीनतम

यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़, 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, बारामूला, कुपवाड़ा, अखनूर सेक्टर में की गोलीबारी

संयुक्त राष्‍ट्र में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, कहा आतंकवाद को पालता है पड़ोसी

LIVE: लगातार 5वें दिन भी LOC पर पाक सेना की गोलीबारी, भारतीय सेना ने भी दिया करारा जवाब

रक्षा मंत्री के बयान से Pakistan में खलबली, कभी भी हमला कर सकता भारत, आर्मी चीफ मुनीर की मुसीबत बढ़ी, 500 सैनिकों के इस्तीफे

अगला लेख
More