Israel-Palestine Conflict : गाजा में इजराइली बमबारी, हमास ने 5000 रॉकेट दागे, 200 की मौत, भारत ने जारी की एडवायजरी, फ्लाइट्स रोकी, बड़ी बातें

Webdunia
शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (23:31 IST)
OperationIronSwords : इसराइल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच युद्ध की स्थिति बन हुई है। इसराइल पर हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में रॉकेट दागे। इसराइल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इसराइल के चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादी हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा 908 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक करीब 200 लोगों की मौत हुई है। हमास ने इसराइल पर सिर्फ 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे। हमास के एक प्रवक्ता का कहना है कि चरमपंथी समूह ने कई इसराइली सैनिकों को बंदी बना रखा है।
पीएम ने हमले को बताया युद्ध : इसराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इसराइल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
<

Prime Minister Benjamin Netanyahu:
"Citizens of Israel,
We are at war, not in an operation or in rounds, but at war. This morning, Hamas launched a murderous surprise attack against the State of Israel and its citizens. We have been in this since the early morning hours. pic.twitter.com/C7YQUviItR

— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 7, 2023 >
मोदी बोले इसराइल के साथ खड़े हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसराइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस कठिन समय में वह इसराइल के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह इसराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इसराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से पूरी तरह स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इसराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
बाइडेन ने की नेतन्याहू से बात : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है। इसके बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि इसराइल की मदद के लिए हम हर तरह से तैयार हैं।
 
नेतन्याहू से बात करने के बाद जो बाइडेन ने एक बयान में कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू (इजराइल) को स्पष्ट कर दिया है कि हम सरकार और इसराइल के लोगों को मदद के सभी उचित संसाधन प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
 
भारत ने जारी की एडवाइजरी : हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को बिना किसी अहम कारण के हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने से मना किया है।

क्या कहा एडवायजरी में : इसराइल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें। कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें।” एडवायजरी को अंग्रेजी, हिन्दी, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयाली और कन्नड़ भाषाओं में जारी किया गया है।
 
18000 भारतीय नागरिक : दूतावास की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें मुख्य रूप से इजराइली बुजुर्गों, हीरा व्यापारियों, आईटी पेशेवरों और छात्रों की देखभाल करने के लिए नियुक्त लोग शामिल हैं। इसराइल में भारतीय मूल के लगभग 85,000 यहूदी भी हैं जो पचास और साठ के दशक में भारत से इसराइल गए थे।
एयर इंडिया ने रोकी उड़ानें : एयर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा है कि शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को दिल्ली से तेल अवीव और तेल अवीव से दिल्ली की वापसी उड़ान AI140 को रद्द कर दिया गया है। इसराइल में हमास के हमले के बाद यह निर्णय लिया गया है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।  Edited by:  Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख
More