Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इसराइल पर हमास का बड़ा हमला, 50 से ज्यादा लोगों की मौत, नेतन्याहू ने कहा- बड़ी कीमत चुकाएगा दुश्मन

हमें फॉलो करें इसराइल पर हमास का बड़ा हमला, 50 से ज्यादा लोगों की मौत, नेतन्याहू ने कहा- बड़ी कीमत चुकाएगा दुश्मन
तेल अवीव , शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (18:37 IST)
Major attack by Hamas on Israel: इसराइल पर हमास के बड़े हमले में 50 से ज्यादा इसराइली नागरिकों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए हैं। अपुष्ट जानकारी के अनुसार हमास के आतंकियों ने इसराइल के 35 लोगों को बंदी भी बनाया है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया है। वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसराइल का समर्थन किया है। 
इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी की ओर से शनिवार सुबह किए गए रॉकेट हमले के बाद से इसराइल में वास्तव में युद्ध की स्थिति है। नेतन्याहू ने कहा- इसराइल के नागरिको! हम युद्ध की स्थिति में हैं। यह कोई अभियान नहीं है...बल्कि एक युद्ध है। आज सुबह हमास ने इसराइल और उसके नागरिकों पर आश्चर्यजनक तरीके से एक बड़ा हमला किया है। हमास ने दावा किया है कि उसने 20 मिनट में इसराइल पर 5000 रॉकेट दागे हैं। 

दुश्मन को चुकानी होगी कीमत : नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा कि दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा। हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इसराइल में उग्रवादियों की घुसपैठ के बाद इसराइल ने शनिवार सुबह ‘युद्ध के लिए तैयार रहने’ का संदेश जारी किया। इसराइल के राष्ट्रीय बचाव सेवा विभाग ने कहा कि हमास के हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई। 
रक्षामंत्री के कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आईडीएफ की आवश्यकताओं के अनुसार आरक्षित सैनिकों के मसौदे को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा प्रतिष्ठानों के सभी प्रमुखों के साथ मौजूदा सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पहुंचे। 
इसराइली सेना के बयान में कहा गया कि आईडीएफ युद्ध के लिए तैयार रहने की स्थिति की घोषणा करता है। हमास, जो इस हमले के पीछे है, घटनाओं के परिणाम के लिए जिम्मेदार होगा। आईडीएफ ने चेतावनी दी कि आज सुबह हमास की ओर से अचानक की गई कार्रवाई की उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। (एजेंसी/वेबदुनिया) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय अमेरिकी ने दान किए 17.5 लाख डॉलर, टेक्सास में बनेगा हिंदू युवा शिविर स्थल