कोच राहुल द्रविड़ ने बताया- ड्रेसिंग रूम में फूट-फूटकर रोए भारतीय खिलाड़ी

Webdunia
सोमवार, 20 नवंबर 2023 (11:29 IST)
world cup 2023 : वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से मायूस और टूटी हुई है। इस हार से भारतीय खिलाड़ी बेहद निराश हैं। फाइनल में पहुंचकर इस तरह से हार जाना सभी को दुखी कर गया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ट्रॉफी नहीं जीत पाने का गम साफ दिखाई दे रहा था। कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके वहीं विराट कोहली कैप से मुंह छुपाकर ग्राउंड से बाहर निकले। विरोट को अनुष्का ने गले लगाया।

इस हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम का मंजर बताया है। उन्होंने बताया कि जब वे ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो वहां का मंजर उनसे देखा नहीं जा रहा था। सभी के चेहरे लटके हुए थे। खिलाड़ी बहुत परेशान थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वो अब करें तो क्या करें। हर कोई रोने की स्थिति में था और कोई उन्हें सांत्वना देने के लिए नहीं था।

मुझसे देखा नहीं जा रहा था : राहुल द्रविड़ ने मीडिया से कहा, ‘हां, बिल्कुल, वह (रोहित शर्मा) निराश हैं, जैसे ड्रेसिंग रूम में कई लड़के हैं। ड्रेसिंग रूम में जिस तरह का माहौल था, वह मुझसे देखा नहीं जा रहा था। एक कोच के रूप में इसे देखना कठिन था, क्योंकि मैं जानता हूं कि इन लोगों ने कितनी मेहनत की है, उन्होंने क्या योगदान दिया है, कितना बलिदान दिया है। तो, यह कठिन है। मेरा मतलब है, एक कोच के रूप में इसे देखना कठिन है, क्योंकि आप इन लड़कों को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। आपको यह देखने को मिलेगा कि उन्होंने कितना प्रयास किया है, हमने पिछले महीने में कितनी मेहनत की है, हमने किस तरह का क्रिकेट खेला है। लेकिन हां यह खेल का हिस्सा है। ऐसा होता है। उस दिन बेहतर टीम को जीत मिली है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिताबी मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड छठी बार विश्व चैंपियन बन गए। राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने कई महीनों से इस टूर्नामेंट में यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की थी। 12 साल के सूखे को दूर करने के इतने करीब पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। हार के बाद ड्रेसिंगरूम का हाल बेहाल था।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के हेड और लैबुशेन ने भारत से ये जीत छीन ली। भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए। विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा 3 रन से अपनी फिफ्टी चूक गए। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लैबुशेन के नाबाद अर्धशतक की मदद से मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
Edited by navin rangiyal

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मन की बात में मोदी बोले, युवा कई समस्याओं का समाधान निकालने जुटे

संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

हिमाचल में बर्फबारी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बढ़ी ठंड

पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

अगला लेख
More