गुजरात में बारिश से हाहाकार, 24 घंटे में गिरा 15 इंच पानी

Webdunia
शनिवार, 10 अगस्त 2019 (14:28 IST)
गांधीनगर। गुजरात में जारी भारी वर्षा के बीच पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है और इस दौरान नदियां और जलाशय उफान पर आ गए हैं जबकि वर्षाजनित दुर्घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई हैं। पिछले 24 घंटे में ही कुल वार्षिक औसत वर्षा का 11.40 प्रतिशत बारिश हुई है। राज्य के बरावा में एक ही दिन में गिरा 15 इंच पानी। 
भारी बारिश से गुजरात पानी-पानी : पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी 33 जिलों के सभी 251 तालुका में बरसात हुई है जिसमें से सर्वाधिक 380 मिमी बोटाद जिले के बरवाला में था। आज सुबह छह से दस बजे तक भी 32 जिलों के 177 तालुका में वर्षा हुई है और सर्वाधिक 162 मिमी जामनगर के कालावाड़ में हुई है।
 
राज्य के बरावा में 15 इंच, महुआ और घांधुका में 13 इंच, रानापुर और गलतेश्वर में 10 इंच, धोलेरा 9 इंच बारिश दर्ज की गई। राज्य में अब तक मौसम की औसत 77.80 बारिश हो चुकी है, दक्षिण गुजरात में 98.31 फीसदी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान भी राज्य में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
उफान पर नदिया : वर्षा के कारण नदियां और बांधों से जुड़े जलाशय उफान पर हैं। काली 2, आजवा, मोतीसर, धोली ध्वजा आदि डैम के जलाशय छलक गए हैं। ढाढर, कराड आदि नदियां उफान पर हैं। निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है। वर्षा ने सामान्य जनजीवन पर भी असर डाला है। राहत और बचाव कार्य भी तेजी से जारी है।
वर्षा के दौरान अहमदाबाद शहर के बोपल इलाके में एक दीवार गिरने से एक मजदूर परिवार के चार लोगों की आज तड़के मौत हो गई। यहां 12 घंटे में 8 इंच बारिश दर्ज की गई। खेड़ा जिले के नडियाद में शुक्रवार देर रात तीन मंजिला मकान गिरने से चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।
 
सुरेन्द्रनगर जिले के बावडी गांव में नदी पार करने के दौरान तीन लोग बह गए जबकि बनासकांठा जिले के थराद में वर्षा से उफनाई नर्मदा नहर में डूब कर एक युवक की मौत हो गई।
एनडीआरएफ की टीम और अन्य राहत एजेंसियों ने सैकड़ों लोगों को बाढ़ प्रभवित क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। स्थानीय लोगों ने जूनागढ़ के झांझरडा रोड पर एक रेलवे अंडरब्रिज के नीचे पानी में फंसे एक स्कूल बस से तीस बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जलभराव के कारण सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने स्थिति की समीक्षा और राहत कार्यों की निगरानी के लिए यहां राज्य आपात नियंत्रण कक्ष पहुंच कर बैठक की।
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More