Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मध्य प्रदेश में आफत की बारिश, भोपाल में लबालब भरा बड़ा तालाब, खुलेंगे भदभदा डेम के गेट

हमें फॉलो करें मध्य प्रदेश में आफत की बारिश, भोपाल में लबालब भरा बड़ा तालाब, खुलेंगे भदभदा डेम के गेट

विशेष प्रतिनिधि

, शुक्रवार, 9 अगस्त 2019 (10:26 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश अब आफत की बारिश बन गई है। भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है जिससे नदी नाले उफान पर आ गए हैं और लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 
भोपाल में रात भर हुई बारिश के चलते बड़ा तालाब पूरी तरह भर कर अपने पुल टैंक लेवल तक करीब पहुंच गया है। संभावना जताई जा रही है कि आज दिन में बड़े तालाब के फुल टैंक लेवल तक पहुंचने पर भदभदा डैम के गेट खोले जाएंगे।
 
डैम के गेट खोले जाने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। डैम से लगे निचले इलाकों को खाली कराया जा रहा है और फायर बिग्रेड और आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं भारी बारिश के चलके भोपाल की निचली बस्तियां और कई रिहायशी कॉलोनी में जलभराव हो गया है जिससे लोग परेशान है।
 
webdunia
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक बारिश शाजापुर जिले में दर्ज की गई है जहां 167 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। वहीं रायसेन में 153.6 मिमी, भोपाल में 98.2 मिमी, उज्जैन में 89.0 मिमी इंदौर में 78.2 मिमी बारिश हुई है।

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। नर्मदा हो या फिर शिप्रा लगभग सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। उज्जैन में लगातार 24 घंटे से हो बारिश के बाद शिप्रा नदी उफान पर है। तराना में पिछले 24 घंटे में 8 इंच बारिश दर्ज की गई है।
 
webdunia
शिप्रा का लगातार जलस्तर बढ़ने से घाट किनारे बने मंदिर जलमग्न हो गए हैं। गंभीर डैम भी ओवरफ्लो हो गया। वहीं, कई इलाकों में एक से दो फीट तक पानी भर गया। इंदौर में रातभर हुई बारिश से यशवंत सागर तालाब लाबालब भर गया।
 
प्रदेश में इस समय से कई सिस्टम एक्टिव होने के चलते बारिश हो रही है। अगर बात करें इस मानसूनी सीजन की तो अब भोपाल में सीजन की सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर सहित कई जिलों में अतिभारी बारिश से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साढ़े चार घंटे देरी से दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस