बेंगलुरु। दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने तूफान हार्वे के कहर से तबाह हुए लोगों की मदद की पेशकश की है। विप्रो ने आज कहा कि वह हार्वे के बाद हुई तबाही से उबरने और पुनर्निर्माण के प्रयासों में मदद के लिए 'टेक्सॉस पुनर्निर्माण कोष' में 2,50,000 डॉलर का योगदान देगी।
विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक आबिद अली नीमचवाला ने बयान में कहा, 'विप्रो की टेक्सॉस में महत्वपूर्ण से उपस्थिति है और वहां के लोगों से हमारा गहरा रिश्ता है।
उन्होंने कहा, हम टेक्सॉस के उन लोगों के साथ खड़े हैं, जो इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। उम्मीद हैं कि तूफान से तबाह हुए अनगिनत परिवारों के जीवन में जल्द से जल्द स्थिरता आएगी।' (भाषा)